Maalik Movie Review in Hindi: राजकुमार राव की फिल्म मालिक कैसी रही, जानिए फिल्म के रिव्यू

Maalik Movie Review in Hindi: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसका इंतेजार इसके टीजर और धमाकेदार ट्रेलर ने दर्शकों के बीच में क्रिएट किया था। ऐसे में आज उनकी ‘मालिक’ (Maalik) को भारत समेत ओवरसीज के सिनेमाघरों में उतार दिया गया है। जहा ये अच्छे प्रदर्शन की और है। लेकिन अपेक्षित ओपनिंग से दूर है। जिसकी बजह कई फिल्म का आज 11 जुलाई को रिलीज होना, ऐसे में कई फिल्मों के बीच में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबादबा बनाने के लिए इसके लिए पॉज़िटिव रिव्यू की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, जो आज बाहर आ चुकी है। चलिए जानते है मालिक को कैसे रिव्यू मिल रहे है।

Maalik Movie Review in Hindi

फिल्मों में अपने किरदार से अपनी अदाकरी की छाप छोड़ने वाले राजकुमार राव जिनकी बर्तमान फिल्म ‘मालिक’ जिसका इंतेजार में सिनेमा प्रेमी कई दिनों से थे। जिन्हें एक्शन के रूप में देखने के लिए फैंस का इंतेजार खत्म हो चुका है। दरअसल एक्टर ने जहा पहले कॉमेडी, रोमांटिक और चैलेंजिंग किरदार निभाए है। इन किरदारों में इनकी प्रतिभा ने इन्हें बॉलीवुड का एक उभरता टैलेंटेड एक्टर बनाया है। लेकिन इस बार वे बड़े पर्दे पर फुल एक्शन मोड में दिखे है। इस नए किरदार में भी अभिनेता जच रहे है। दरअसल मालिक के रिव्यू आने शुरू हो चुके है। जिसमे ये सफल नजर आ रही है आइए जानते

Maalik Review: शुरुआत में मिल रहे है पॉज़िटिव

Maalik Movie Review in Hindi
Maalik Movie Review in Hindi (इमेज श्रेय: इंस्टागाम)

फिल्म देखने के बाद मालिक को कई फिल्म समीक्षकों ने रिव्यू किया है। जो सकारात्मक है। फिल्म की काहनी और एक्टर की परफॉरर्मेंस को बेहतरीन रेटिंग मिल रही है। लोगों ने भी इसे शानदार बताया है। दरअसल समीक्षक कुलदीप ने भी मालिक को साड़े चार स्टार देकर काफी तारीफ की है। जिन्होंने एक्टर के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताया है। इसमे उनकी एक्टिंग जिसमे वे एक कमज़ोर सघर्षशील इंसान के बाद एक प्रभावशाली व्यक्ति बन जाते है। उन्होंने जिस तरह से निभाया है। उनके इस किरदार की समीक्षक ने तारीफ की है। इनके अलाबा लोगों की तरफ से भी मालिक को बेहतरीन रिव्यूज सामने आ रहे है।

फिल्म की कहानी क्या है

काहनी के लेखक ज्योत्सना नाथ पुलकित है। जिसमे एक साधारण व्यक्ति कहानी को दिखाया गया जो तमाम चुनैती और संघर्षों के बावजूद भी मालिक बनने की इच्छा रखता है। जिसके लिए वो खून खराबे वाले रास्ते पर भी चलता है। मालिक में सत्ता की भूख, विश्वासघात और गरीबी से निकलकर प्रभावशाली व्यक्ति बनने की कहानी प्रकट करती है। जो आपको थिएटर में रोमांचित करेगी।

फिल्म के बारें में

पुलकित द्वारा निर्देशित जिसका सामना आज ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से हुआ हुआ है। साथ ही हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। फ़िहलाल इसमे राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर नजर आई है। जिसका बजट अनुमानित 60 करोड़ का है। जिसे हासिल करने के लिए मालिक को आज पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दबादबा दिखाना होगा

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment