Maalik Trailer Release Date: पुलकित द्वारा निर्देशित मालिक (Maalik) जिसमे पहली बार राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ मानुषी छिल्लर नजर आएंगी जिसमे वे लीड कलाकार की प्रेमिका के किरदार में है। फ़िहलाल आज एक्टर ने एक मजेदार विडियो के जरिए मालिक वाले अवतार में ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। आइए जानते है
Maalik Trailer Release Date
कई दिनों के इंतेजार के बाद राजकुमार स्टारर फिल्म मालिक का ट्रेलर अब जल्द रिलीज होने जा रहा है जी हा कई समय इस इंटरेस्टिंग कहानी को लेकर लोगों के बीच में अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है। इसके गाने और टीजर ने साथ ही राजकुमार का गैंगस्टर अवतार ने लोगों के बीच में रिलीज से पहले ही सकारात्मक छवि बनाई है। ऐसे में अब इसका ट्रेलर रिलीज किया जा रहा है।
1 जुलाई को रिलीज होंगा ट्रेलर
'MAALIK' TRAILER DROPS ON 1 JULY – 11 JULY 2025 RELEASE… #Maalik ne bulaya hain… #RajkummarRao invites the media in true #Maalik style ahead of the trailer launch on 1 July 2025.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2025
Directed by #Pulkit, #Maalik is produced by #KumarTaurani [#TipsFilms] and #JayShewakramani… pic.twitter.com/bFKa3e4EIP
दरअसल फिल्म ‘मालिक’ वाले अवतार में राजकुमार राव ने फायनली ट्रेलर रिलीज की घोषणा कर दी है जो 1 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ दर्शकों के बीच में सिनेमाघर में रिलीज किया जाएंगा। ये जानकारी एक्टर ने विडियो के जरिए दी है जिसमे उनका बोलने का स्टाइल लोगों का काफी पसंद आ रहा है जो हम ‘मालिक’ के टीजर में देख चुके है।
फिल्म के बारें में
बता दे कि, राजकुमार के साथ कई कलाकार है जिसमे फ़ीमेल लीड रोल में मानुषी छिल्लर, अंशुमान पुष्कर, स्वानन्द किरकिरे, और प्रोसेनजीत चटर्जी साथ ही हुमा कुरैशी एक विशेष सॉन्ग में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी पुलकित, ज्योत्सना द्वारा लिखी गई है। और संगीत सचिन-जिगर का है। इसकी आधिकारिक रिलीज डेट 11 जुलाई है। बताते चले उनकी पिछली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ हिट साबित हुई थी। फ़िहलाल देखना होंगा 1 जुलाई को ट्रेलर कैसे रहने वाला है।
ये भी पढ़े…
- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 10: सितारे जमीन पर का दूसरा रविवार भी दमदार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई बरकरार
- Maa Ott Release Date: माँ फिल्म को कहाँ और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं?
- Kannappa Box Office Collection Day 3: कन्नप्पा पहले संडे को रही साधारण कमाई, जानिए आज की कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।