Maharaja Box Office Collection China Day 1: महाराजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चाइना मे कितना रहा

भारत मे तहलका मचाने वाली तमिल फिल्म Maharaja Box Office Collection China Day 1 रिलीज हो चुकी हैं। रिलीज होते ही इसने रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। जी हा दोस्तों इस छोटे बजट की इस फिल्म को आज चीन मे बड़े स्तर पर रिलीज किया गया हैं। ऐसे मे महाराजा के जो पहले दिन के चाइना बॉक्स ऑफिस के आंकड़े आ रहे हैं। वो हैरान करने वाले है।

Maharaja Box Office Collection China

विजय सेतुपति की महाराजा ने भारत और दुनिया भर मे तमिल सिनेमा के लिए एक इतिहासिक कमाई हैं। ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म हैं। इस फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया की इसकी सफलता को देखकर मेकर्स ने इसे चाइना मे रिलीज करने का फैसला किया था। जो आज चाइना बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। रिलीज होते ही चीन मे इसको लेकर अच्छे आंकड़े देखने को मिल रहे हैं।

जी हा दोस्तों विजय सेतुपति की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का आज चाइना बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन हैं। ऐसे मे कयास लगाए जा रहे हैं। की ये फिल्म वहा से मोटी कमाई करने वाली हैं। साथ ही चाइना मे रिलीज होने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म ‘दंगल’ के रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। क्योकि महाराजा को 40,000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया हैं। जो एक किसी भारतीय फिल्म के लिए एक इतिहासिक रिलीज़ हैं। ऐसे मे ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती हैं।

Maharaja Box Office Collection China Day 1
Maharaja Box Office Collection China Day 1

Maharaja Box Office Collection China Day 1

अगर महाराजा के पहले दिन के चाइना के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो, विजय सेतुपति की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म महाराजा ने सेकनिल्क के अनुसार प्रीमियम मे ही लगभग 5.40 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। साथ ही इसने लगभग 1 लाख 18 हजार टिकट बेचे हैं। इसके 1 लाख टिकट पहले दिन के लिए बिक चुके हैं। ऐसे मे ट्रेड एक्सपर्ट का मानना हैं। की ये फिल्म चाइना मे इतिहासिक कमाई करने का पूरा मौका हैं। फ़िहलाल देखते हैं। महाराजा के पहले दिन के चाइना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किस तरह के आते हैं।

महाराजा ने की ब्लॉकबस्टर कमाई

महाराजा को इंडिया के साथ-साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इस साल 14 जून को रिलीज किया गया था। जिसके लीड मे विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप और सचाना नामीदास और ममता मोहनदास, इसके अलाबा नटराजन सुब्रमण्यम जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म को निथिलन स्वामीनाथन ने डायरेक्ट किया हैं। इसने पहले ही दिन से इंडिया और ओवरसीज मे अच्छी कमाई की थी। लोगों के शानदार रिस्पांस की बजह महाराजा ने इंडिया और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट के अनुसार 105 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हैं। जिसका बजट मात्र 20 करोड़ रुपये था। ऐसे मे ये अपने बजट से 4 गुना कमाई करके एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी थी।

दंगल ने चाइना मे की थी इतनी कमाई

बता दे की आमिर खान की दंगल केवल बॉलीवुड की बल्कि सभी भारतीय फिल्मों मे चाइना मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी हुई हैं। इसने केवल चीन मे ही रिपोर्ट के अनुसार 1300 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब ट्रेड एक्सपर्ट का मानना हैं महाराजा भी चीन मे इतिहासिक छाप छोड़ सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment