Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 12: महावतार नरसिम्हा ने रचा कीर्तमान, 100 करोड़ कमाकर बनी पहली फिल्म

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 12: सैयारा के बाद यदि कोई बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है। तो वो एनिमेटेड फिल्म है। जो भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास बना रही है। दरअसल 4 करोड़ से बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ फायनली 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। जी हा रोजाना धुआंधार कमाई के बाद अश्विनी कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने एनिमेटेड फिल्म होने के बावजूद एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल वर्किंग डेज में भी ये फिल्म पकड़ में नहीं है। आज इसका 12 वां दिन चलिए जानते है आज Mahavatar Collection Day 12 कितना कर लिया है।

Mahavatar Narsimha Collection: वर्किंग डेज में मचा रही धमाल

इंटररेस्टिंग कहानी और पौराणिक कथा की बजह से इस फिल्म का जादू लोगों पर वर्किंग डेज में देखना को मिल रहा है। दर्शकों को भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद की कहानी इतनी पसंद आ रही है। कि, ये फिल्म 100 करोड़ के लगभग पार हो चुकी है। फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं साथ ही इस एनिमेटेड फिल्म को बड़े पैमाने पर प्रोमोट भी नहीं किया था। लेकिन साल 2025 की भारतीय सिनेमा में ये सबसे बड़ी लाभदायक फिल्म बनी है। चलिए जानते है कलेक्शन

मंडे में अपनी तगड़ी कमाई से सभी को किया हैरान

दरअसल सेकंड संडे की कमाई 23.4 करोड़ की थी। जो इसके लिए ब्लॉकबस्टर कलेक्शन था। ऐसे में मंडे को आशा थी कि, ये मूवी 4 से 5 करोड़ तक जा सकती है। क्योकि वर्किंग डेज में ज्यादा ड्रॉप देखने को मिलता है। किन्तु 11 वे दिन महावतार नरसिम्हा ने 8.25 करोड़ की कमाई करके बता दिया कि, कामकाज वाले दिनों में भी रुकने वाली नहीं है। फ़िहलाल पहले वीक से 44.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते के 4 दिनों से धमाकेदार कमाई करके बाद सेकनिल्क के अनुसार महावतार नरसिम्हा का 11 दिनों का नेट कलेक्शन 99.5 करोड़ का हो चुका है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 12

आज ये एनिमेटेड फिल्म कुछ घंटों में 100 करोड़ के आंकड़े को पार करके एक कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। दरअसल आज नरसिम्हा फिल्म का 12 वां दिन है। जहा ये ‘सन ऑफ सरदार 2’ साथ ही ये फिल्म ‘सैयारा’ से भी लाइव आंकड़ो में आगे चल रही है। सेकनिल्क के अनुसार महावतार नरसिम्हा ने 12 वे दिन 17 लाख रुपये कमा लिए है। ये आंकड़े 10 बजे तक के है। कुछ ही देर में ये करोड़ो में जाने वाली है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 12
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 12 की रिपोर्ट

अब तक लगातार की शानदार कमाई

DayIndian Net Collection
Day 1 1.75 करोड़ रुपये
Day 2 4.6 करोड़ रुपये
Day 3 9.5 करोड़ रुपये
Day 4 6 करोड़ रुपये
Day 5 7.7 करोड़ रुपये
Day 6 7.7 करोड़ रुपये
Day 7 7.5 करोड़ रुपये
Day 8 7.7 करोड़ रुपये
Day 915.4 करोड़ रुपये
Day 10 23.4 करोड़ रुपये
Day 11 8.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 99.5 करोड़ रुपये
Day 12 0.17 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

महावतार नरसिम्हा 100 करोड़ कमाकर बनी पहली फिल्म

भारतीय सिनेमा की इस मूवी ने देश सहित विदेशी फिल्मों को भी पछाड़ा है। एनिमेटेड फिल्मों की श्रंखला में ये हॉलीवुड फिल्मों को भी धूल चटा चुकी दरअसल विकिपीडिया के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कलेक्शन महावतार नरसिम्हा नाम की इस एनिमेटेड फिल्म ने किया है। साथ ही पहली 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है। अभी तक कोई भी एनिमेटेड फिल्म इस क्लब से काफी दूर रह है।

Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई है। लेकिन लेख में कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment