Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 23: वॉर 2 और कुली भी नहीं रोक पाई महावतार नरसिम्हा की तेज रफ्तार को

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 23: एक एनिमेटेड फिल्म जिसकी धाकड़ रफ्तार को न केवल सैयारा ने रोका और न ही साल की दो मोस्ट अवेटेड फिल्म ऋतिक रोशन और वॉर 2 और रजनीकान्त की कुली रोक पा रही कहा जा रहा था कि, इन दो फिल्मों के आते ही महावतार नारिस्म्ह के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नजर नहीं आ रहा है।

दरअसल कल इसने सॉलिड कमाई की है जहा इसने 182.69% की ग्रोथ दिखाई है। तो वही आज भी वॉर 2 और कुली के सामने 23वें दिन ये एनिमेटेड फिल्म मजबूत पकड़ दिखा रही है। जिससे ये 200 करोड़ को टच करने वाली है चलिए जानते है Mahavatar Narsimha Day 23 Collection कितना कर लिया है।

Mahavatar Narsimha Collection-कल दिखाई जबरदस्त उछाल

भगवान नरसिम्हा की कहानी को दिखाती है। ये पौराणिक फिल्म जिसकी इंटररेस्टिंग कहानी ने पिछले तीन हफ्तों से भारी मात्रा में दर्शकों को अपनी और आकर्षित किया है। जिसकी बजह कहानी के साथ आश्विन कुमार का जबरदस्त निर्देशन, जिससे एनिमेटेड फिल्म के बावजूद भी सितारे जमीन पर फिल्म को भी पछाड़ चुकी है। इतना ही नहीं होम्बले की के मूवी हाउसफुल 5 को भी मात देने वाली है। क्योकि वॉर 2 और कुली के सामने भी इसने घुटने नहीं टेके है।

कुली और वॉर 2 का असर नहीं दिखा महावतार नरसिम्हा पर

बुधवार को इसका कलेक्शन में ड्रॉप आया था। जो मात्र 2.6 करोड़ का था क्योकि इस ऋतिक रोशन और रजनीकान्त की फिल्म का आगाज हुआ था। ऐसे में लगा था कि, नई फिल्मों की बजह आज से महावतार नरसिम्हा कमाई में ड्रॉप आना शुरू हो चुका है। लेकिन 22वें 182.69% की ग्रोथ दिखाई है। जिससे इसका कलेक्शन 7.35 करोड़ का रहा है। जिससे साफ पता चलता है 2 मोस्ट अवेटेड फिल्म आने के बावजूद भी इस पर असर देखने को नहीं मिला रहा। सेकनिल्क के अनुसार महावतार नरसिम्हा की 23 दिनों की टोटल कमाई 195.7 करोड़ की हो चुकी है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 23

वॉर 2 और कुली के सामने जहा अन्य फिल्मों ने घुटने टेक दिए है। लेकिन 25 जुलाई को रिलीज हुई ये मूवी कल की तरह आज भी दो बड़ी मौजूदा फिल्मों के सामने अपना दबदबा दिखा रही है। आज महावतार नरसिम्हा का 23 वां दिन जहा से 5 से 6 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। सेकनिल्क के अनुसार इस एनिमेटेड फिल्म ने आज 1 बजे तक 1.38 करोड़ की कमाई की है।

Mahavatar Narsimha Day Wise Collection

वीक 144.75 करोड़ रुपये
वीक 273.4 करोड़ रुपये
डे 157.5 करोड़ रुपये
डे 1620.5 करोड़ रुपये
डे 1723.5 करोड़ रुपये
डे 185.25 करोड़ रुपये
डे 196.1 करोड़ रुपये
डे 204.75 करोड़ रुपये
डे 212.6 करोड़ रुपये
डे 227.35 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई195.7 करोड़ रुपये
डे 231.38 करोड़ रुपये (1 बजे तक)

आज 200 करोड़ के क्लब में होगी शामिल?

आज आश्विन कुमार की ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारकर इतिहास रच सकती है। आज तक कोई भी एनिमेटेड फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े के तक नहीं पहुंच पाई है। उम्मीदें है महावतार नरसिम्हा आज 5 करोड़ का कारोबार करके 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो। ऐसी संभावना अधिक दिख रही है।

Disclaimer: ध्यान दे हमारे द्वारा प्रस्तुत किए गए महावतार नरसिम्हा के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment