Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 31: पांच वे संडे को महावतार नरसिम्हा का कहर जारी

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 31: महावतार नरसिम्हा का कहर एक महीने के बाद भी देखने को मिल रहा है। जो हर किसी फिल्म के लिए आसान नहीं रहता है खास कर एक एनिमेटेड फिल्म के लिए इसके अलाबा किसी बड़ी फिल्म के सामने धुआंधार कमाई करना जो दिखाता है कि, सिनेमा प्रेमियो को फिल्म कितना प्रभावित कर रही है। ठीक ऐसी ही महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले एक महीने से दबदबा देखने को मिल रहा है।

जैसी ही वीकेंड आता है ये मूवी अपने आउटस्टैंडिंग प्रदर्शन से चौंका देती है। जो आज भी चौंका रही है। दरअसल आज इस एनिमेटेड फिल्म का पांच वां संडे है। जहा तगड़ी कमाई कर रही है। चलिए जानते है Mahavatar Narsimha Day 31 Collection कितना कर लिया है।

Mahavatar Narsimha Collection- पांच वे संडे को दिखा रही कहा

भक्ति एक्शन फिल्म महावतार नरसिम्हा जिसकी भक्ति आधारित कहानी का जादू एक महीने से लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। जबकि ये कहानी दर्शक छोटे पर्दे पर देख चुके होगे, किन्तु उसके बावजूद भी इसे बड़े पर्दे पर जबरदस्त प्यार मिल रहा है। जो दिखाता है कि, हिन्दू पौराणिक कथा को लेकर सिनेमा प्रेमियो के कितना क्रेज है। जो इस 4 करोड़ी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इतिहासिक कमाई करने वाली फिल्म बना दिया है। जिसके पास कई नए रिकॉर्ड शामिल है।

महावतार नरसिम्हा ने कल 30वें दिन की तगड़ी कमाई

शनिवार को इस एनिमेटेड फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि दिखाई है। कल सुबह से लेकर नाइट के शोज में सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंशी थी। जिसके कारण कल 30वें दिन 159.46% का शानदार उछाल आया है। जहा शुक्रवार को 1.85 करोड़ की कमाई की थी। किन्तु कल महावतार नरसिम्हा का 30वें दिन का कलेक्शन 5 करोड़ रुपये का रहा है। बता दे कि, बीते चौथे हफ्ते को 30.4 करोड़ कमाए है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार महावतार नरसिम्हा ने 31 दिनों से 225.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 31

बॉक्स ऑफिस पर यादगार कमाई कर रही महावतार नरसिम्हा जो पाँच वें वीकेंड में भी धमाकेधार कमाई कर रही है। जहा सैयारा फिल्म का दबदबा बिलकुल खत्म हो चुका है। किन्तु इसकी जबरदस्त कमाई का सिलसिला एक महीने तक लगातार देखने को मिल रहा है। जो आज फिर से तगड़ी कमाई की और है। दरअसल आज महावतार नरसिम्हा पांच वां संडे है। जिसके कारण ये 6 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर रही है। महावतार नरसिम्हा ने 31वें दिन 6.15 करोड़ की कमाई की।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 31
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 31 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Mahavatar Narsimha Day Wise Collection

वीक 144.75 करोड़ रुपये
वीक 273.4 करोड़ रुपये
वीक 370.2 करोड़ रुपये
डे 227.25 करोड़ रुपये
डे 236.75 करोड़ रुपये
डे 248.15 करोड़ रुपये
डे 252.35 करोड़ रुपये
डे 262.5 करोड़ रुपये
डे 271.75 करोड़ रुपये
डे 281.65 करोड़ रुपये
डे 291.85 करोड़ रुपये
डे 305 करोड़ रुपये
डे 316.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई231.75 करोड़ रुपये

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Worldwide

वर्ल्डवाइड से भी एक एनिमेटेड फिल्म को देखते हुए इतिहासिक कमाई की है क्योकि 4 करोड़ से बनी विदेशों से 24 करोड़ का कलेक्शन किया है यानि ओवरसीज की कमाई भी इसकी ब्लॉकबस्टर रही है। जो बजट से काफी ज्यादा है। ये 286 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। जल्द महावतार नरसिम्हा 300 करोड़ तक जाने वाली है।

Disclaimer: ध्यान दे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महावतार नरसिम्हा के 31 दिनों की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment