Mahavatar Narsimha Budget: जहा एक तरफ फिल्मी ऑडीयंस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में मग्न है। यंग ऑडीयंस से सैयारा गहराई से जुड़ पा रही है। लेकिन एक और फिल्म जिसका न तो ऑडीयंस क्रेज था। न ही कोई प्रचार-प्रसार लेकिन प्रदर्शन ऐसा जो बड़ी-बड़ी हिट फिल्मों से ज्यादा मुनाफा कमा रही है। दरअसल 25 जुलाई को ‘महावतार नरसिम्हा’ रिलीज हुई थी। जिसका बजट काफी कम था। लेकिन भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद की कहानी पर आधारित इसकी कमाई बजट से काफी अधिक हो चुकी है। चलिए जानते है Mahavtar Narsimha Budget और इसकी कमाई।
Mahavatar Narsimha Budget And Collection
हिन्दू धर्म ग्रंथो और देश के इतिहासिक कहानी पर बनाई गई फिल्मों से निर्माता को लोगों का जबरदस्त साथ मिलता। लेकिन तब जब निर्देशक निर्माता उस पौराणिक और इतिहासिक कहानी को सही ढंग से स्क्रीन पर प्रस्तुत करें, जो लोगों की गहराई के साथ उनकी भावनाओं से जुड़े, जो इस समय साउथ प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई ‘महावतार नरसिम्हा’ जिसकी कहानी का जादू भक्तों पर खूब चल रहा है। जो रिकॉर्ड तोड़ उछाल दिखा रही है। जबकि बजट काफी कम है।
फिल्म ने दिखाई रिकॉर्ड तोड़ ग्रोथ
बता दे कि, बड़े पर्दे पर किसी एनिमेटेड फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर असाधारण प्रदर्शन करना किसी रिकॉर्ड से कम नहीं पहले दिन 1.40 करोड़ की ओपनिंग लेकर बताया था कि, महावतार नरसिम्हा की कहानी के लिए बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग कितने उत्सुक थे। किन्तु दूसरे, तीसरे दिन जबरदस्त छलांग मारी, शनिवार 3.20 करोड़ रुपये जबकि अश्विन कुमार की इस फिल्म ने संडे को और उछाल दिखाया कमाए 6.50 करोड़ जिससे फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार महावतार नरसिम्हा ने तीन दिनों से 11.10 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत से कर लिया है।

Mahavatar Narsimha का Budget कितना है
तीन दिनों मे ही इसने बजट से 4 गुना ज्यादा कमाई करके सैयारा से से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। क्योकि रिपोर्ट के अनुसार Mahavatar Narsimha का Budget कुल 4 करोड़ रुपये का है। और कमाई 11 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। बता दे कि, एनिमेटेड फिल्म होने के बावजूद ये फिल्म 2025 में सबसे अधिक प्रॉफिटेबल फिल्मों से एक बनने वाली है।
सबसे अधिक कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक ‘हनुमान’ एनिमेटेड फिल्म ने 5.38 करोड़ की कमाई की थी। किन्तु तीन दिनों में ही होंबल्स फिल्म्स की मूवी दुगनी कमाई कर चुकी है।
फिल्म के बारें में
साउथ के सफल प्रोडक्शन हाउस होंबल्स फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन ने महावतार का निर्माण किया है। जिसे निर्देशित अश्विनी कुमार जिनकी ये फिल्म देश भर में चार भाषाओं रिलीज हुई है। जो भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा भगवान की कहानी को दिखाती है। जिसमे उनके द्वारा राक्षस हिरण्यकश्यप वध किया गया था।
Disclaimer: लेख में कलेक्शन ट्रेंड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक है। जबकि बजट विभिन्न श्रोतों पर आधारित है।
ये भी पढ़े…
- Saiyaara Box Office Collection Day 11: सैयारा धुआंधार कमाई जारी, कर दिया 350 करोड़ को पार
- Maalik Box Office Collection Day 7: विक्रांत मैसी की फिल्म को मालिक ने छोड़ा कई करोड़ो पीछे, जानिए टोटल कमाई
- Raju Kalakar Net Worth: ‘दिल पे चलाई छुरियां’ सॉन्ग से स्टार बने राजू कलाकार जानिए इनकी संपत्ति

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।