मेघना गुलजार की नई फिल्म मे Kareena Kapoor के साथ नजर आएंगे ये साउथ सुपरस्टार

Meghna Gulzar New Film: सिंघम अगेन के बाद करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। ये फिल्म मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित होने वाली है जो अब तक कई बेहतरीनी कहानी को दर्शको के सामने पेश कर चुकी है जिन्हों ने इस बार करीना कपूर के साथ साउथ के एक बड़े सुपरस्टार को कास्ट किया है। आइए जानते फिल्म का टाइटल और अन्य जुड़ी जानकारी।

करीना कपूर ने की नई फिल्म दायरा की घोषणा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जो पिछली बार अजय देवगन के साथ सिंघम अगेन मे नजर आई थी। जिसके बाद वे बड़ी स्क्रीन पर नजर नहीं आई साथ अपनी आगामी फिल्म का ऐलान भी नहीं किया था लेकिन अब उनके हाथो मेघना गुलजार की एक बड़ी फिल्म हाथ लगी है जिसका नाम ‘दायरा’ (Daayra) होने वाला है। जिसका निर्देशन मेघना गुलजार करने वाली हैं। इसकी घोषणा उन्हों ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।

करीना कपूर और सुकुमरन एक साथ आएंगे नजर

जी हा अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके साउथ सुपरस्टार प्रथ्वीराज सुकुमरन (Prithviraj Sukumaran) करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ पहली बात नजर आने वाले हालांकि इस मलयालम एक्टर को अब तक बॉलीवुड मे कुछ खास सफलता नहीं मिली 2024 मे आई उनकी अक्षय कुमार के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई थी जो फ्लॉप रही थी। इसके अलाबा उन्होने अन्य बॉलीवुड फिल्मों मे भी काम किया है जिनसे उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली, ऐसे मे इस बार एक्टर मेघना गुलजार की फिल्म मे नजर आने वाले हैं। जिसमे करीना कपूर फ़ीमेल लीड रोल मे होंगी।

मेघना और जंगली पिक्चर्स की होंगी तीसरी फिल्म

Daayra एक क्राइम ड्रामा फिल्म होंगी, जिसका निर्माण जंगली पिक्चर्स के द्वारा किया जा रहा है। जो इससे पहले मेघना गुलजार के साथ राजी और तलवार जैसी शानदार फिल्मे बना चुका है ऐसे मे एक बार फिर ये प्रोडक्शन हाउस मेघना के साथ बड़े पर्दे पर ‘दायरा’ लेकर आ रहा है जिनकी ये तीसरी फिल्म होंगी, जिसकी कहानी रियल घटना पर आधारित बताई जा रही है जिसे मेघना के साथ अन्य 2 रायटर सीमा अग्रवाल और यश केसवानी ने भी इसकी कहानी को लिखा हैं।

करीना कपूर की दायरा कब होंगी रिलीज

रिलीज डेट की बात करें तो, ‘दायरा’ की कहानी को देखने के लिए थोड़ा इंतेजार करना पड़ेंगा क्योकि ये अभी फिल्म प्री-प्रोडक्शन मे बताई जा रही है। जिसकी शूटिंग जल्द की जाएंगी लेकिन फिर भी ये फिल्म 2026 मे रिलीज होने की संभावना हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि, मेघना गुलजार लास्ट फिल्म साल 2023 मे रिलीज हुई सैम बहादूर थी। जिसमे विक्की कौशल लीड रोल मे नजर आए थे ये फिल्म भी सच्ची घटना पर आधारित थी जिसमे उनके डायरेक्शन और विक्की कौशल की एक्टिंग लोगो को खूब पसंद आई थी।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment