Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 20: मेरे हस्बैंड की बीवी की कमाई मे अचानक आई ग्रोथ

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 20: बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही मेरे हस्बैंड की बीवी जो सिनेमाघरों मे अभी भी लगी हुई है जिसके रोजाना आंकड़े लाखो मे आ रहे है। जबकि इसे रिलीज हुई 20 दिन हुए लेकिन ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के शुरुआत से ही कुछ इसी तरह के कलेक्शन रहे थे। जिससे कहा जा सकता है कि, दर्शक इस फिल्म के लिए ज्यादा एक्साइटेड नहीं थे। लेकिन ज्यादा कमाई न करने कारण कुछ लोग छावा को भी मान रहे है जिसने अन्य नई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस समीकरण खराब किया है। फ़िहलाल ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के 20 दिनों की टोटल कमाई के बारें मे हम विस्तार से नीचे बताने वाले है।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection

बॉलीवुड मे छोटे बजट और ज्यादा हाइप मे न रहने वाली फिल्मों का हाल काफी बूरा होते हुई दिखा है 2024 मे हमने देखा और अब 2025 मे हम देख रहे है, जनवरी से लेकर मार्च तक छोटे बजट की फिल्मों ने सिनेमाघरों मे एंट्री मारी है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिजल्ट नहीं मिला। हालांकि ऑडीयंस और फिल्म समीक्षा के द्वारा शानदार रिव्यूज मिले थे लेकिन ज्यादा हाइप न होना और बड़ी फिल्मों के चलते बॉक्स ऑफिस पर कुछ अलग नहीं कर सकी है।

ऐसी ही 21 फरवरी को पारिवारिक ड्रामा ”मेरे हस्बैंड की बीवी’ की रिलीज हुई थी। जो छावा के सामने लाचार दिखी, ये फिल्म उस समय सिनेमाघरों मे आई जब छावा अपने रोद्रा रूप दिखा रही थी। जिसके चलते ये ऑडीयंस के बीच मे हाइप क्रिएट न कर सकी है। यही कारण रहा पहले दिन इसने काफी धीमी शुरुआत की, और अब तक ये धीमी कमाई के साथ सिनेमाघरो से अपने अंतिम दिन गिन रही है।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Total

जी हा अर्जुन कपूर की, ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ जो कॉमेडी और रोमांस से भरपूर एक एंटरटेनर फिल्म थी। जिसमे एक्टर के साथ नजर आई 2 एक्ट्रेस नजर आई जिसकी शानदार कहानी देखने को मिली थी। जिसके डायरेक्टर मुदस्सर अजीज थे। जबकि इसे जैकी भागनानी और वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस किया है। पर फिल्म निर्माता के लिए ये फिल्म बिजनेस के लिहाज से खरी उतर पाई हैं।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 20
Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 20

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 20

DayIndian Net Collection
Week 16.8 करोड़ रुपये
Day 80.27 करोड़ रुपये
Day 90.35 करोड़ रुपये
Day 100.40 करोड़ रुपये
Day 110.2 करोड़ रुपये
Day 120.12 करोड़ रुपये
Day 130.11 करोड़ रुपये
Day 140.18 करोड़ रुपये
Day 150.14 करोड़ रुपये
Day 160.3 करोड़ रुपये
Day 170.2 करोड़ रुपये
Day 180.16 करोड़ रुपये
Day 190.12 करोड़ रुपये
Day 200.13 करोड़ रुपये
टोटल कमाई9.48 करोड़ रुपये
Day 21
Day 22
Day 23
Day 24
Note: ये आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए हैं।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 20

दरअसल इसका टोटल कलेक्शन 9 करोड़ से अधिक है जी हा 17 वे दिन इसका कलेक्शन 20 लाख रुपये था Day 18 को 16 लाख और डे 19 को 12 लाख रुपये कल MHKB का 20 वा दिन था जिसने 13 लाख की कमाई की, जिससे टोटल कमाई इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर की ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ का 20 दिनों मे 9.48 करोड़ रुपये की हो चुकी है।

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 20 Worldwide

वर्ल्डवाइड से ये मात्र 11.73 करोड़ रूपये तक ही कमाई की, बता दे कि, होली को आने मे कुछ घंटे बचे हुए है पर इसे थोड़ा बहुत फायदा मिलेंगा, क्योकि इसके सामने होली पर अन्य फिल्में मौजूद रहेंगी, ऐसे मे इसकी स्क्रीन भी कम होने वाली है। फ़िहलाल ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ बजट 50 करोड़ से काफी पीछे खड़ी हुई।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment