Metro in Dino Box Office Collection Day 5: बेहतरीन कलाकारों से सजी ‘मेट्रो इन दिनों’ जिसने रिलीज से पहले अपने जबरदस्त ट्रेलर और गाने के चलते, फिल्मी माहौल में एक शानदार छवि क्रिएट की थी। दर्शकों की रुचि फिल्म के लिए काफी ज्यादा देखी गई थी। परंतु हॉलीवुड फिल्म का क्रेज और ‘सितारे जमीन पर’ मूवी की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत स्थिति इस फिल्म को मोटी कमाई करने से रोक रही है। दरअसल ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म का कल पहला वर्किंग डे था। जिसकी कमाई अपेक्षित नहीं रही है। तो वही आज ‘मेट्रो इन दिनों’ का 5 वां दिन चलिए जानते है आज की कमाई
Metro in Dino Box Office Collection
अपने निर्देशन का जादू लोगों पर चढ़ाने वाले डायरेक्टर अनुराग बसु जो कई समय के बाद ऐसी कहनी बड़े पर लेकर आए है। जिसने सिनेमा प्रेमियों के बीच में इंटरेस्टिंग माहौल पैदा किया था। फिल्म की शैली भले ही रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा हो, परंतु चार जोड़ियों की ये दिलचप्स कहानी, दिल छू लेने वाली है। जो आज के जनरेशन को देखकर तैयार की गई शहर के भगदड़ जीवन पर आधारित है। जिसमे प्यारे रिस्ते के बीच कभी खुसी तो कभी गम देखने को मिलेगा, ऐसे में कहानी तो लोगों को इंप्रेस कर गई, किन्तु बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। दरअसल वीकेंड के बाद इसकी मजबूत स्थिति देखने को नहीं मिली है। कल जो आंकड़े रहे है उसमे ड्रॉप आया है।
मेट्रो इन दिनों ने कल चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अपने पहले दिन धीमी शुरुआत ली थी कमाए थे कुल 3.5 करोड़ लेकिन शनिवार और रविवार के दिन ‘मेट्रो इन दिनों’ की कमाई में ग्रोथ आई पर कल इसने 2.5 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। जो शनिवार के 6 करोड़ और रविवार के 7.25 करोड़ से काफी कम है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार मेट्रो इन दिनों का 4 दिनों का नेट कलेक्शन 19 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Metro in Dino Box Office Collection Day 5
इसके साथ रिलीज हुई हॉलीवुड की ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ दर्शक का क्रेज इस विदेशी फिल्म के लिए काफी ज्यादा देखा जा रहा है। साथ ही ‘सितारे जमीन पर’ का भी दबादबा है। जिससे आज भी ‘मेट्रो इन दिनों’ की कमाई ग्रोथ नहीं दिख रही है। ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 5 वे दिन आज 3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म का बजट है काफी ज्यादा
अदित्या रॉय कपूर और अनुपम खेर समेत कई अनुभवी कलाकारों की ये फिल्म रिपोर्ट्स के अनुसार 100 करोड़ से बनकर तैयार हुई है। जो आच्छा खास बजट ऐसे में इस लागत को वसूलना ‘मेट्रो इन दिनों’ के लिए थोड़ा मुश्किल साबित होते नजर आ रहा है। हालांकि अभी चार दिन हुए है। यहा से भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करके बजट को वसूल सकती है। फ़िहलाल सभी की नजरे, ‘मेट्रो इन दिनों’ के पहले हफ्ते पर है। देखना होगा पहले हफ्ते के आंकड़े क्या रहने वाले है।
‘मेट्रो इन दिनों’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | ओवरसीज कलेक्शन |
27 करोड़ रुपये | 4 करोड़ रुपये |
Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़ो की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार बताई गई है। ध्यान दे रिपोर्ट में अंतर देखने को मिल सकता है। Utsuk Khabar आंकड़ो का दावा नहीं करता है।
ये भी पढ़े…
- Dhurandhar Teaser: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का खौफनाक टीजर रिलीज, जाने कैसा है टीजर
- कौन है Sara Arjun? 20 साल बड़े Ranveer Singh संग Dhurandhar फिल्म में करेंगी रोमांस
- Kannappa Box Office Collection Day 11: स्टार पावर के बावजूद कन्नप्पा की कमाई में गिरावट, जानिए 11वें दिन की कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।