Metro In Dino Box Office Collection Day 6: मेट्रो इन दिनों का वर्किंग डेज में धमाका, छटे दिन फिर से उछाल, जाने हिट और फ्लॉप

Metro In Dino Box Office Collection Day 6: अदित्या रॉय कपूर समेत कई बेहतरीन कलाकारों से सजी ये मूवी जिसने भले ही धीमी शुरुआत ली है। किन्तु ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे सही पटरी पर आ रही है। दरअसल कल ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 5 वे दिन उछाल मारा है। जिसने संकेत दिया है कि, फिल्म जल्दी हार मानने वाली नहीं है क्योकि आज आदित्य रॉय की ये फिल्म फिर से उछाल दिखाती हुई नजर आई चलिए जानते है ‘मेट्रो इन दिनों’ ने छठे दिन कितनी कमाई कर ली है।

Metro In Dino Box Office Collection

अनुराग बसु द्वारा निर्देशित जिसमे चार जोड़ियों को प्यार संघर्षों और आज के जीवन की भगदड़ को शानदार तरह से दिखाया है। जो नए अंदाज के साथ ये कहानी लोगों को पसंद भी आ रही है। जिसमे अनुपम खेर हर बार की अपने किरदार में बेहतरीन दिखे है साथ ही दिल जीतने वाले पंकज त्रपाटी, इनके आलबा अदित्या रॉय और अन्य फ़ीमेल एक्ट्रेस की परफॉरर्मेंस ने दर्शकों सकारात्मक चर्चा बटोरी है। जिससे ये मूवी अब नॉन हॉलिडे में भी कमाल कर रही है। हालांकि ओपनिंग इतनी अच्छाई नहीं थी किन्तु, कहानी के दम पर वर्किंग डेज में शानदार कलेक्शन कर रही है। जिसने कल भी उछाल मारा

कल वर्किंग डेज में किया शानदार कलेक्शन

3.5 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन जो पहले दिन का साधारण था। परंतु पहले दिन फिल्म की स्टोरी लाइन ने लोगों पर जबरदस्त छाप छोड़ी थी, जिससे सेकंड डे पर 6 करोड़, संडे को 7.25 करोड़ लेकिन इसके बाद हर फिल्मों के लिए असली खेल शुरू होता है। लगा रहा था पहले वर्किंग डे पर लाखों में जा सकती है।

किन्तु दर्शकों से मिले सकारात्मक रिव्यू से ‘मेट्रो इन दिनों’ ने पहले सोमवार को 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया जिसके बाद कल और 16 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाई कमा डाले 3 करोड़ ये आंकड़े ज्यादा भी हो सकता है ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार भारत से नेट ‘मेट्रो इन दिनों’ की 5 दिनों की टोटल कमाई 22.25 करोड़ की हो चुकी है।

Metro In Dino Box Office Collection Day 6

इस समय अन्य फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार के साथ दोड़ रही है। जिसमे ‘मेट्रो इन दोनों’ भी है ये फिल्म भी आज मौटे पैसे छापने वाली है। जिसकी कमाई स्टार्ट हो चुकी है। दरअसल आदित्य रॉय कपूर की ‘मेट्रो इन दिनों’ ने आज छठे दिन सेकनिल्क के अनुसार 2.35 करोड़ कमाए है।

Metro In Dino Box Office Collection Day 6
Metro In Dino Box Office Collection Day 6 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

मेट्रो इन दिन डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 13.5 करोड़ रुपये
Day 26 करोड़ रुपये
Day 37.25 करोड़ रुपये
Day 42.5 करोड़ रुपये
Day 53 करोड़ रुपये
Day 62.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई24.60 करोड़ रुपये

हिट या फ्लॉप

इस महीने और जून में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों को दर्शकों की तरफ से अच्छे रिव्यू मिले है। जिससे 4 जुलाई को रिलीज होने वाली ये फिल्म असाधारण कलेक्शन नहीं कर पा रही है। और फिल्म का बजट 100 करोड़ का है। लेकिन ये वर्किंग डेज में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ वीकेंड में और अच्छा कलेक्शन करने वाली है। यदि कमाई में रोजाना उछाल आता रहा तो, ये 100 लागत को रिकवर कर सकती है।

मेट्रो इन दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ

वर्ल्डवाइड कलेक्शनओवरसीज कलेक्शन
27 करोड़ रुपये22.15 करोड़ रुपये

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े जो लेख में प्रस्तुत है वो सेकनिल्क की रिपोर्ट के आधारा पर संकलित किए गए है। इनमे बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment