Mirai Box Office Collection Day 16: ओजी के सामने कमजोर पड़ी मिराय जानिए 16वें दिन की कमाई

Mirai Box Office Collection Day 16: तेजा सज्जा की फिल्म ने धमाल मचा दिया था। फिल्म का जलबा कम बजट में आउटस्टैंडिंग रहा है। जिससे मिराय फिल्म का कलेक्शन बजट से काफी अधिक हो चुका है। मोस्ट अवेटेड फिल्म ओजी सिनेमाघरों में रिलीज हुई तब से मिराय इसके सामने ढेर हो चुकी है। आज 16वां दिन चलिए जानते है ओजी के सामने आज Mirai Day 16 Collection कितना कर चुकी है।

Mirai कर रही धीमी कमाई

कार्तिक गत्तमनेनी की सुपर योद्धा फिल्म जिसमे तेजा सज्जा के साथ खलनायक की भूमिका में मांचू मनोज नजर आए थे। दोनों ने अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों को रोमांचित किया है। साथ ही सिनेमा प्रेमी पर मिराय की कहानी भी इम्पैक्ट डालने में कामयाब रही है। जिससे कमाई कुछ दिनों में बजट से काफी अधिक हो चुकी थी। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से तेजा सज्जा की फिल्म में बहुत बड़ा ड्रॉप आया है।

कल 15वें दिन किया मिराय ने किया इतना कलेक्शन

13वें दिन के बाद फिल्म के कलेक्शन में 70% की गिरावट आई थी। यानि तीसरे हफ्ते में मिराय का कारोबार 1 करोड़ से नीचे पहुंच चुका था। किन्तु शुरुआती कमाई इतनी शानदार रही है कि, अब भले ही कम कमाई कर रही हो लेकिन फिल्म सफल हो चुकी है। क्योकि फर्स्ट वीकेंड की कमाई से ही मिराय बजट के करीब आ चुकी थी। पहले हफ्ते में 65 करोड़ की कमाई करके अपनी लागत से अधिक कमाई कर चुकी थी। कल तीसरे हफ्ते की शुरुआत 80 लाख से की है।

Mirai Box Office Collection Day 16

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

आज तेजा की मिराय का 16वां दिन है बता दे कि, इसकी कमाई पर असर पवन कल्याण की ओजी का पड़ा है। साउथ में ये ओजी का पहले दिन से ही कहर देखने को मिल रहा है। जिससे मिराय की कमाई में लगातार गिरावट आई है साथ ही रिपोर्ट के अनुसार एक्टर के सम्मान के लिए निर्माता ने मिराय की स्क्रीन को कम करने के फैसला लिया था। नीच जानिए मिराय के 16वें दिन के कलेक्शन

वीक 165.1 करोड़ रुपये
डे 82.75 करोड़ रुपये
डे 95.15 करोड़ रुपये
डे 106 करोड़ रुपये
डे 111.8 करोड़ रुपये
डे 121.75 करोड़ रुपये
डे 131.5 करोड़ रुपये
डे 140.45 करोड़ रुपये
डे 150.8 करोड़ रुपये
डे 161.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई86.65 करोड़ रुपये

विदेशों में मचाया है धमाल

32 करोड़ से अधिक कारोबार करके मिराय ने विदेशों में भी सफल कमाई की है। जिससे 131 करोड़ कारोबार छोटे बजट की इस फिल्म ने दुनिया भर से किया है। मिराय को भारत में 100 करोड़ के क्लब के लिए लगभग 14.71 करोड़ की जरुरत है।

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित मिराय के 16 दिनों के आंकड़े बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment