Mirai Box Office Collection Day 2: तेलुगु सिनेमा की फिल्म एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली है। दरअसल काफी समय से इंतेजार किया जा रहा है ‘मिराय’ को कल दुनिया भर में रिलीज़ किया गया है। ऐसे में ट्रेलर को जिस तरह से प्यार मिला था उसके कही अधिक फिल्म कों मिल रहा है। जिससे बॉक्स ऑफिस पर भी तेजा सज्जा की मिराय ने धमाल मचा दिया है। साथ ही एक्टर ने अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हनुमान’ कों पीछे कर दिया है। आज भी ये दमखम दिखाती हुई नजर आ रही है। आज दूसरा दिन है चलिए जानते है Mirai की दूसरे दिन की कमाई
Table of Contents
तेसा सज्जा ने अपने ही फिल्म को किया पीछे
कम बजट में अपनी कहानी और वीएक्सएफ़ के जरिए शानदार छाप छोड़ देना, इतना आसान नहीं जो सभी सिनेमा प्रेमियों के दिल जीत लेती है। ऐसा कारनामा तेलुगु सिनेमा हर साल करता नजर आ रहा है। जो बॉलीवुड इंडस्ट्री से उन्हें और बेहतर बनाता है। डायरेक्टर ने कहानी को बड़े पर्दे पर मॉडर्न अंदाज के साथ पौराणिक कथा के रूप में जिस प्रकार वर्णन किया है। वो सिनेमा प्रेमियों के लिए यादगार सिनेमाई अनुभव करा रहा है। जिससे फिल्म ने बेहतरीन कमाई का संकेत दिया है। जिसका जलबा कल की तरह आज भी है।
पहले दिन हनुमान फिल्म को किया पीछे
तेजा सज्जा ने अपनी ही फिल्मों को धूल चटा दी है। दरअसल 2024 में रिलीज हुई हनुमान ने दर्शकों को दीवाना बनाया था। जिसका रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस रहा था। किन्तु इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन मिराय से पीछे हो गया है। हनुमान ने 2024 में पहले दिन तेलुगु से 4.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि कल रिलीज हुई फिल्म ने सेकनिल्क के अनुसार 13 करोड़ की नेट कमाई की है।
Mirai Box Office Collection Day 2

तेजा फिर से एक बड़ी कामयाबी की और आकर्षित हो रहे है। जिनकी मौजूदा फिल्म की बॉक्स ऑफिस यात्रा उन्हें सफलता की और दखेल सकती है। ऐसा फिल्म की और दर्शकों का सकारात्मक झुकाब और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखकर कहा जा रहा है। क्योकि आज भी इसका दबदबा देखने कों मिलेंगा। दरअसल आज सज्जा की फिल्म का दूसरा दिन है। मिराय ने आज 15 करोड़ की कमाई की।
| डे | भारतीय नेट कलेक्शन |
| डे 1 | 13 करोड़ रुपये |
| डे 2 | 15 करोड़ रुपये |
इस विलेन ने मचाया धमाल
कार्तिक गट्टामनेनी की और से निर्देशित फिल्म में खालयनक की भूमिका में नजर आए मनोज कुमार मांचू का रोल काफी प्रभावशाली बताया गया है। उनकी एक्टिंग की तारीफ़ें भी हुई है। उन्हें फिल्म में काली तलवार का रोल मिला है। साथ ही तेजा सज्जा के सुपर योद्धा वाले किरदार को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमे रितिका नायक साथ में जगपति बाबू, जयराम भी नजर आए है।
Disclaimer: उत्सुकखबर.कॉम द्वारा लिखा गया ये लेख सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है जिसमे मिराय के 2 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Mirai Box Office Collection Day 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मिराय का जलबा जानिए ओपनिंग डे कलेक्शन
- Heer Express Box Office Collection Day 1: कई फिल्म के साथ रिलीज हुई हीर एक्सप्रेस जानिए पहले दिन की कमाई
- Saiyaara Movie OTT Release: ब्लॉकबस्टर फिल्म अब ऑनलाइन देखें, जानिए पूरी डिटेल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
