Mohammed Shami Sania Mirza Wedding: क्या मोहम्म्द शामी और सानिया मिर्जा करने जा रहे शादी?

Mohammed Shami Sania Mirza Wedding: सानिया मिर्जा और मोहम्म्द शामी ये दो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा मे रहे थे जब से इन दोनों का अपने पार्टनर से तलाक हुआ है तब से ये अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर सुर्खियों मे बने रहे थे कई बार कतिथ तौर उनकी शादी को की खबरे आ चुकी है। लेकिन अब फिर से एक तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमे वें एक साथ नजर आ रहे है लोग कह रहे है ये जल्द शादी कर सकते हैं आइए जानते मामला क्या है।

Mohammed Shami Sania Mirza Wedding

भारत मे खेल जगत के स्टार सुर्खियों मे बने रहते है लोग उनके प्राइवेट लाइफ के बारें मे उत्सुख रहते है। ऐसे मे इन स्टारो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरे निकल कर आती है। कुछ खबरे ऐसी होती है जो तेजी से वायरल हो जाती है जो इस समय भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्म्द शामी और टेनिस आइकन सानिया मिर्जा के साथ भी कुछ ऐसी हो रहा है।

पिछले कुछ समय से ये दो नाम सोशल मीडिया पर खूब चर्चा मे रहते है लोग उन्हें एक दूसरे के साथ शादी के बंधन मे देखना चाहते है जिसके के लिए उन्हें भी सलाह भी देते है। कई लोग कहते है की दोनों जल्द शादी कर सकते है ऐसे मे एक तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसने मोहम्म्द शामी और सानिया मिर्जा के बीच रिश्ते को और ज्यादा पंख दे दिये, दोनों कथित तौर पर एक साथ मुस्कराते हुए दिख रहे है जिसे देखकर लग रहा है दोनों शादी के बंधन मे बंधने जा रहे है लेकिन जरा ये सब सोचने से पहले पूरी जानकारी पढे, की क्या ये दोनों वाकई शादी करने वाले है?

Mohammed Shami Sania Mirza Wedding फेक है तस्वीरें

दरअसल दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमे वें एक दूसरे के साथ मुस्कराते हुए दिख रहे है इससे पहले यदि ये सोच रहे होंगे की दोनों जल्द शादी करने वाले है तो जरा रुकिए क्योकि ऐसा कुछ भी नहीं है दोनों की तस्वीरें फेक है जिसे एआई द्वारा क्रिएट करके झूठो दावों के साथ सोशल मीडिया पर पेश किया गया थी। ऐसे मे शादी करनी की खबर एक मात्र अफवाह है।

Mohammed Shami Sania Mirza Wedding Photos है नखली

ये पहली बार नहीं इससे पहले भी सानिया मिर्जा और मोहम्म्द शामी की तस्वीरें एआई तकनीक की मद्दत से वायरल की जाती है जो दिखने मे कुछ रियल जैसी लगती है पर अभी तक जितनी भी इन दोनों की एक साथ तस्वीरें वायरल हुई वें सभी नकली है। रिपोर्ट के मुताबिक सानिया मिर्जा के पिता कहना था की सानिया आज तक मोहम्म्द शामी से मिली तक नहीं है। जिससे साफ होता है कि, सोशल मीडिया पर फेल रही खबर एक दम झूठी है।

Mohammed Shami Sania Mirza दोनों का हो चुका तलाक

आपको जानकारी के लिए बता दे कि, सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का 2024 मे तलाक हो चुका है जहा तलाक के बाद शोएब ने तीसरी शादी कर ली है तो वही सानिया मिर्जा का दूसरी शादी को लेकर अभी कोई प्लान नहीं है वें अपने बेटे के साथ दुबई मे ही रहती है।

तो वही बात करें मोहम्म्द शामी इनका भी तलाक हो चुका है साल 2018 मे उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां से तलाक हो गया है दोनों की एक बेटी है जिसका नाम आयरा जो अपनी मां के साथ रहती है। इनको लेकर भी आधिकारिक तौर पर दूसरी शादी की खबरे सामने नहीं आई है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment