Monalisa Dance Video Viral: वायरल गर्ल मोनालिसा (Monalisa) जो सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी हैं उनकी फेक वीडियो उनके नाम से चर्चा मे आ जाती है लेकिन अब उनका एक रियल वीडियो वायरल हुआ जिसमे मोनालिसा पुरान गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं जिसे देखने के बाद लोग मोनालिसा प्यार लूटा रहे हैं।
Table of Contents
Monalisa Dance Video Viral
13 जनवरी को स्टार्ट हुआ 2025 महाकुंभ मेला मे लाखों लोग की भीड़ देखी जा रही है लोगो की संख्या सिर्फ लाखों मे नहीं बल्कि करोड़ो मे भी रही है फ़िहलाल महाकुंभ मेलो को लगे हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन इस दौरान कोई गंगा मे डुबकी लगाने की बजह से चर्चा मे तो वही देश विदेश से आ रहे लोगो की बजह से भी महाकुंभ मेला खबरों मे बना हुए हैं लेकिन इस मे से एक मोनालिसा जो अपनी खूबसूरत आंखों की बजह लोग का ध्यान खीचा है सिर्फ ध्यान ही नहीं इनकी महाकुंभ मे ऐसी किस्मत खुली की ये रातों रात स्टार बन गई।
Monalisa महाकुंभ मे हुई थी वायरल
मोनालिसा सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुई की उन्हें फिल्में भी ऑफर होने लगी जिसकी वे तैयारी भी कर रही हैं। ऐसे मे वायरल होने के बाद मोनालिसा की छोटी बड़ी खबरों के लिए दर्शक इंतेजार मे रहते हैं। हाल ही मे उनका डांस वीडियो वायरल हुआ हैं। जिसमे उनकी एक्स्प्रेशन कमाल की है।
Monalisa का वायरल डांस
मोनालिसा जो पिछले कई समय से सोशल मीडिया पर चर्चाओं मे बनी रहती है कभी इनका फेक वीडियो वायरल हो जाता है तो वही किसी कार्यक्रम को लेकर सुर्खियों मे आ जाती हैं। ऐसे मे मोनालिसा ने अपना डांस वीडियो बनाया है जो अब वायरल हो रहा हैं। जिसमे मोनालिसा 1991 मे आई फिल्म ‘लम्हे’ फिल्म का गाना ‘चूड़िया खनक गई’ गाने पर सलवार सूट पहने हुए डांस कर रही हैं। उनके इस डांस को काफी पसंद किया जा रहा हैं। जिसमे उनके एक्स्प्रेशन ने फैंस के दिल जीत लिए हैं।
एक्टिंग के साथ Monalisa सीख रही डांस
उनके डांस से पता लगता है कि, एक्टिंग के साथ मोनालिसा डांस भी सीख रही है। लग तो ऐसा ही रहा है लेकिन बता दे कि, मोनालिसा ने अपनी एक्टिंग की क्लास शुरू कर दी है। ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा उन्हें घर से मुंबई लेकर आए है जहा पर मोनालिसा फिल्म मे नजर आने से पहले किरदार निभाने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं। वें ट्रेनिंग के बाद ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ मे नजर आएंगी। जिसकी अभी रिलीज डेट घोषित नहीं की गई हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि, मोनालिसा महाकुंभ मे मेले मे माला बेच थी पर झील जैसी आंखे और खूबसूरती के चलते लोगो का ध्यान इन पर पड़ा और धीरे-धीरे इतनी वायरल हुई है कि, आज उन्हें भारत मे हर कोई जनता हैं। फैंस उनसे जुड़ी खबरे के लिए काफी इंतेजार मे रहते हैं।
- Monalisa: मोनालिसा को विदेश से आया बड़ा ऑफर, खुद की ऑफिसियल अनाउंसमेंट
- Fastest 300 Crore Movie in India: केजीएफ़ 2 और संजु को पछाड़कर छावा बाहुबली 2 के बराबर
- Chhaava Movie Box Office Collection Day 10: 10 वें दिन छावा ने रचा इतिहास
- Sky Force Box Office Collection Day 30: छावा के सामने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स की तबाही