Monalisa Update: मोनालिसा (Monalisa Bhosle) जिन्हों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा हैं महाकुंभ मे माला बेचने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड होरोइन बनने वाली हैं लेकिन फिल्म करियर के शुरुआत से पहले कुछ कर ऐसा कर दिया की फिर से चर्चा मे आ गई हैं। आइए जानते हैं उनका लेटेस्ट वीडियो।
Table of Contents
होरोइन बनने से पहले मोनालिसा कर रही पढ़ाई
महाकुंभ 2025 मे वायरल हुई Monalisa जिसकी किसमत ऐसी पलटी की मोनालिसा रातों रात स्टार बन गई हैं मेले मे रुद्राक्ष की माला बेचने वाली जो अपने सुंदर आंखो से महाकुंभ मे आकर्षण का केंद्र बनी थी, जिसके कारण ये लड़की सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई की बॉलीवुड के एक डायरेक्टर की नजर इन पर पड़ी, ऐसे मे मोनालिसा अब हीरोइन बनने की राह पर एक कदम बढ़ा चुकी हैं। जहा वें शूटिंग के लिए डायरेक्टर के साथ हाल ही मे मुंबई पाहुंची थी। लेकिन होरोइन बनने से पहले मोनालिसा कुछ ऐसा करती हुई दिख रही हैं जिससे वें फिर से चर्चाओं मे आ गई हैं। आइए जानते क्या कर रही है मोनालिसा।
Monalisa क्या कर रही हैं
महाकुंभ मे वायरल हुई Monalisa जिनपर भगवान का आशीर्वाद ऐसा पड़ा की सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ उन्हें बॉलीवुड की एक फिल्म भी मिल चुकी है जिसका नाम ‘फिल्म द मणिपुर डायरीज’ जिसके लिए वें मुंबई मे शूटिंग के लिए भी रवाना हुई थी। लेकिन अब ताजा वीडियो आया है जिसमे वें फिल्म करियर से पहले पढ़ाई कर रही है जी हा दरअसल डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ मोनालिसा पढ़ाई कर रही हैं।
Monalisa कर रही पढ़ाई
जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली मोनालिसा अब पढ़ाई शुरू कर दी है जी हा डायरेक्टर ने उनके एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमे वें वायरल लड़की को पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हों ने वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी है मोनालिसा पढ़ना सीख रही हैं जो लोगों के लिए शायद मिसाल बने। जिससे पता चलता है मोनालिसा पढ़ी लिखी नहीं है लेकिन अब डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उनकी पढ़ने का जिम्मा उठाया हैं।
लोग कर रहे तारीफ
जैसी ही लोगों के सामने ये वीडियो आया तो, लोग कमेंट के रूप मे डायरेक्टर की तारीफ कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है ‘कुछ एंजल होते हैं आप की तरह सर’ ‘एक ने लिखा बहुत ही अच्छा’ एक ने लिखा ‘धन्यवाद सर आपने जो मोनालिसा की सादगी के साथ मद्दत की’
बता दे कि, मोनालिसा फिल्म मे अफसर के बेटी की भूमिका होंगी फिल्म का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा हैं जिसमे अनुपम खेर भी अहम भूमिका होंगे, फिल्म शूटिंग चल रही है हालांकि ‘फिल्म द मणिपुर डायरीज’ की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हो पाई हैं।
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Andaz Apna Apna Re Release Date: अंदाज अपना अपना की री रिलीज डेट घोषित
- Deva Movie Box Office Collection Day 13: देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13 कितना रहा
- Sky Force Movie Box Office Collection Day 21: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 21 कितना रहा