Monalisa Viral Video: मोनालिसा (Monalisa) जिनकी एक वायरल वीडियो ने उनकी जिंदगी बदल दी है आज वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं जबसे उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म मिली है तब से तो और भी Monalisa फेमस हो चुकी हैं। ऐसे मे इतनी लोकप्रियता हासिल करने के बाद उनसे जुड़ी कुछ न कुछ ऐसी घटना सामने आती है जो, सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। ऐसे मे फिर से लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसने लोगो का ध्यान खीचना लिया हैं।
Table of Contents
Monalisa का लेटेस्ट वीडियो आया सामने
मध्य प्रदेश की रहने वाली Monalisa जो केवल महाकुंभ 2025 मे माला बेचने के उदेश्य से आई थी लेकिन इस मेले मे उनके साथ क्या होने वाला ये उन्होंने अपने सपने मे भी नहीं सोचा होंगा, दरअदल मोनालिसा सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुई कि, इन्हें बड़े-बड़े ऑफर आने लगे, जहा इन्हें कुछ समय पहले बॉलीवुड से एक ऑफर आया है जिसमे वे एक फिल्म मे काम भी कर रही हैं। साथ ही नेपाल मे भी किसी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। ऐसे मे इतनी लोकप्रियता हासिल करने के बाद मोनालिसा के वीडियो इंटरनेट पर आते है धमाल मचा देते है। हाल उनका एक वायरल वीडियो आया हैं जिस पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं।
Monalisa सीख रही एक्टिंग
मोनालिसा वायरल वीडियो मे सफ़ेद ड्रेस मे नजर आ रही हैं। साथ ही वीडियो मे 2 लड़की दिख रही हैं। जहा पर मोनालिसा एक्टिंग करती दिख रही हैं। दरअसल वीडियो मे राजेश खन्ना की फिल्म का पुराना गाना ‘इस दुनिया मे रहना तो, काम कर प्यारे’ पर एक्टिंग के गुण सीख रही है। वीडियो मे जिस तरह से मोनालिसा एक्टिंग करती हुई दिख रही है फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं हर कोई इन्हें सपोर्ट कर रहा हैं।
Monalisa इस फिल्म मे नजर आएंगी
बता दे कि, मोनालिसा को फिल्म मे साइन करने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया था कि, मोनालिसा को अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है। फिल्म मे रोल करने से पहले उन्हें कुछ समय तक एक्टिंग सिखाएं जाएंगी तब जाकर वे अपने रोल के लिए तैयार होंगी, जिसकी जिम्मेदरी खुद सनोज मिश्रा ने अपने ऊपर ली है वे न केवल इस वायरल गर्ल को एक्टिंग सिखा रहे है बल्कि मोनालिसा को पढ़ाने, लिखाने का भी जिम्मा उठाया है। कुछ दिन पहले डायरेक्टर का एक वीडियो सामने आया था जिसमे वे मोनालिसा को पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। फ़िहलाल ‘द डायरीय ऑफ मणिपुर’ मे मोनालिसा नजर आने वाली है। जिसकी शूटिंग अभी चल रही है।
नेपाल मे गई थी Monalisa
हाल ही मे मोनालिसा को नेपाल से एक ऑफर आया था ये न्योता उन्हें संस्कृति कार्याक्रम मे शामिल होने के लिए आया था जिनके साथ सनोज मिश्रा भी नेपाल गए थे। लेकिन अब दोनों भारत आ चुके हैं। जहा मोनालिसा को एक्टिंग के गुण सिखाए जा रहे हैं।
- Sonu Nigam के बेटे निवान के ट्रांसफार्मेशन ने मचाई इंटरनेट पर खलबली, टाइगर श्राफ भी हुए हैरान
- Highest Grossing Film 2025: छावा ने बनाया इतिहास बनी 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म
- Chhaava Box Office Collection Day 16: छावा आज भी मचा रही भयंकर तबाही, जाने 16 वें दिन का कलेक्शन
- Kannappa Teaser: तबाही शुरू कन्नप्पा का सेकंड टीजर रिलीज, अक्षय बने भगवान शिव, प्राभास ने मचाई खलबली