Monalisa Viral Video: रातो रात स्टार बनी मोनालिसा (Monalisa) जिन्हें हर कोई जानता है साथ ही उनसे जुड़ी खबरों के लिए भी लोग एक्टिव रहते हैं। ऐसे मे रोजाना मोनालिसा किसी ने किसी बजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों मे बनी रहती हैं। लेकिन अब एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिनका ट्रांसफ़ोर्मेंशन देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया आइए जानते उनके लेटेस्ट वीडियो के बारें मे।
Table of Contents
Monalisa का नया लुक वायरल
अपनी सुंदर आंखे के जरिए भारत मे फेमस हुई मोनालिसा जिन्हें अब हर कोई जानने लगा है उनकी खूबसूरत आंखे जिस पर हर कोई फिदा हैं। ऐसे मे अब वें सोशल मीडिया पर भी चर्चा मे बनी रहती हैं। जिनके आए दिन लगातार वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस वार मोनालिसा का सुंदर अवतार देखने को मिला हैं। जो हर किसी को पसंद आ रहा है।
जी हा प्रयागराज कुंभ के मेले मे वायरल हुई मोनालिसा का अब रंग रूप बदल चुका हैं जिन्हें अब पहचानना मुश्किल हो रहा हैं दरअसल सोशल मीडिया पर मोनालिसा का लेटेस्ट लुक वायरल हो रहा है जिसमे उनका ट्रांसफॉरमेशन देखने को मिल रहा है जिसे देख कर हर कोई हक्का बक्का रह गया है।
वीडियो मे आप देख सकते मोनालिसा किसी मेकअप ब्रांड के इवेंट मे नजर आ रही है। जिसमे वें सुंदर बालो के साथ हाथ मे फोन और लाल रंग की साड़ी मे बेहद खूबसूरत दिख रही है। जो चौकने के लिए काफी हैं।
वीडियो असली है या नखली
उनके इस वीडियो को पसंद किया जा रहा हैं लेकिन आपको बता दे कि, मोनालिसा जो ट्रांसफॉरमेशन के साथ नजर आ रही है इस वीडियो से उनका कोई लेना देना नहीं हैं। इस वीडियो पर मोनालिसा के चेहरे को लगाया गया जो बिलकुल रियल लग रहा है। जो एआई द्वारा किया गया काम हैं।
Disclaimer: नीचे एआई द्वारा क्रिएट किया गया वीडियो हैं। उत्सुकखबर AI वीडियो और फ़ोटोज़ या किसी फेक वीडियो को प्रोत्साहन नहीं देता।
Monalisa सीख रही हा एक्टिंग
आपको बता दे कि, वायरल होने के बाद Monalisa को एक फिल्म (मणिपुर ऑफ डायरी) ऑफर हुई थी जिनके घर जाकर बॉलीवुड डायरेक्टर संतोष मिश्रा ने उन्हें फिल्में मे लेने कि बात कही थी ऐसे मे कुछ दिन पहले मोनालिसा को डायरेक्टर शूटिंग के लिए मुंबई ले आए थे। जहा पर वें शूटिंग करने से पहले उन्हें ट्रेनिंग दी जाएंगी। जिसकी मोनालिसा तैयारी कर रही हैं। साथ ही संदीप मिश्रा ने उन्हे पढ़ा भी रहे हैं।
नेपाल जाएंगी Monalisa
मोनालिसा इतनी फेमस हुई की उन्हें विदेश से भी ऑफर आने लगे हाल मे उन्हे नेपाल से सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। ऐसे मे मोनालिसा और उनके डायरेक्टर संदीप मिश्रा 26 फरवरी को नेपाल जाएंगे। जिसकी घोषणा उन्हेंने वीडियो के जरिए की थी।
- Sky Force Box Office Collection Day 23: छावा के तूफान मे उडी स्काई फोर्स, की इतनी कमाई
- Deva Movie Box Office Collection Day 13: देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13 कितना रहा
- Chhaava Movie Box Office Collection Day 7: छावा ने रचा इतिहास, बनी 200 करोड़ी फिल्म
- Aashiqui 3: आशिक बने Kartik Aaryan के टीजर ने मचाया बवाल, पुष्पा 2 एक्ट्रेस से करेंगे रोमांस