Nana Patekar: हीरों नहीं तो अंडरवर्ल्ड मे होते, खुद नाना पाटेकर ने कहा

Nana Patekar: नाना पाटेकर (Nana Patekar) जो किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों मे बने रहते हैं। जिसकी बजह उनका गुस्सैल नेचर हैं। कई वार उनकी नोकझोंक की खबरे आती रहती हैं। जिसका जिक्र भी उन्हों ने कई बार किया हैं। साथ ही नाना पाटेकर खुद मानते हैं की गुस्से के समय उन्हे खुद पर कंट्रोल नहीं रहता हैं।

गुस्से मे कई लोगों को मारा भी है। लेकिन उन्हों ने एक बात कही जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जी हा हाल ही एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के आप को भी धक्का लगेंगा आइए जानते हैं। आखिर उन्हों ने क्या कहा हैं।

Nana Patekar ने क्या कहा, जानते हैं

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) इस समय काफी चर्चा का बिषय बन गए हैं। जिसकी बजह उनके बोल जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हैं। जी हा सभी को पता हैं। नाना पाटेकर गुस्सैल स्वभाव के है। जिनके कारण वे कई बार सुर्खियों मे भी आ गए हैं। लेकिन इस वार उन्हों ने कुछ ऐसा कह दिया की जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान होने वाले हैं।

हीरो नहीं तो अंडरवर्ल्ड मे होता, नाना पाटेकर

दरअसल नाना पाटेकर ने हाल ही उन्हों ने कहा यदि वे एक्टर नहीं वन पाते तो, शायद अंडरवर्ल्ड मे होते, ये बात उनकी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वे कहते हैं की अपने अंदर की भावनाओं को उन्हें फिल्मों के अभिनय से बाहर निकालते हैं। सिद्धार्थ कन्नन से बात करते समय कहा की मैं काफी हिंसक था। लोग मुझसे काफी डरते थे। में ज्यादा नहीं बोलता ता, पर अब मे कम हिंसक हूं, लेकिन किसी के उकसाने पर मे आज भी उसकी पिटाई कर देता हूं, उन्हों ने कहा की मेरे काफी सारे जगड़े हुए हैं। मैंने काफी लोगो को मारा, मुझे उनका नाम याद नहीं है।

संजय लीला भंसाली के साथ नाना का हुआ था जगड़ा

बता दे की, सभी को पता है नाना पाटेकर का स्वभाव गुस्सैल हैं। जिसके कारण 1989 मे आई परिंदा और साल 1996 मे आई खोमोशी इन फिल्मों मे उनके नोकझोंक की खबरे सामने आई थी। उन्हों ने खामोशी फिल्म के दौरान संजय लीला से लड़ाई भी की थी। जिसके बारें मे उन्हों ने इसका जिक्र भी किया है। वे कहते हैं मैं उन पर काफी चिल्लाया हु, उन्हें इसका बूरा लगा होंगा। इस लड़ाई के बाद हम दोनों ने कभी एक दूसरे के साथ काम नहीं किया है। लेकिन अब उनके साथ काम पर लौटूंगा, मुझे इसकी संभावना हैं।

20 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म

जानकारी के बता दे की Nana Patekar की इसी महीने उनकी इमोशनल फिल्म ‘वनवास’ रिलीज होने वाली इसे इसे गदर 2 डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बनाया हैं। इसमे नाना पाटेकर के अलाबा उत्कर्ष शर्मा और गदर 2 एक्टर्स सिमरत कौर भीनजर आएंगी इसे 20 दिसंबर को रिलीज किया जाएंगा। जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। इसमे बाप बेटे के रिश्ते को दिखाया जाएंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment