नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) धमाल जिनके गाने अन्य भोजपुरी गाने की तुलना में ज्यादा नयापन देखने को मिलता है। जिसकी बजह से इनके गाने इंटरनेट पर खूब लोकप्रिय होते है। ऐसे में कई सफल गाने दे चुके इस मशहूर सिंगर का एक और गाना धूम मचा रहा है गाना का टाइटल ‘बजाओ डीजे डांस करें’ जिसे हाल में रिलीज किया गया था जो यूट्यूब अपने कमाल लिरिक्स और आकर्षिक आवाज के साथ यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है। जिस पर व्युज की संख्या भी लाखों में हो चुकी हैं।
गाने की खासियत है आवाज
Video Credit: T-Series Hamaar Bhojpuri
अपनी शानदार आवाज और हर गाने में एक्ट्रेस के साथ जबरदस्त कैमिस्ट्री दिखाने वाले Neelkamal Singh जिनकी मधूर आवाज लोगों को अपनी और खीचने में कामयाब होती है। जो इस समय उनका लेटेस्ट सॉन्ग ‘बजाओ डीजे डांस करें’ ये काम कर रही है गाने में जिसमे उनकी मधुर आवाज ही नहीं बल्कि ये अपने शानदार लिरिक्स और संगीत से भी लोगों का फेवरेट सॉन्ग बना हुआ है। जिसके लिरिक्स तो आशुतोष के है जबकि थिरकने पर मजबूर करने वाला संगीत ADR आनंद का है।
विडियो डायरेक्शन ने भी बनाया है गाने को खास
हर भोजपुरी गानों में एक नयापन लाने वाले नीलकमल सिंह को जोड़ी इस बार रक्षा गुप्ता के साथ बनी है। जिनकी कैमिस्ट्री लोगों का ध्यान खीचने में कामयाब रही है। जिसका कारण सुमित कुमार द्वारा किया गया डायरेक्शन जो न केवल आपको ‘बजाओ डीजे डांस करें’ सॉन्ग आपको लास्ट तक बनाए रखेंगा बल्कि आपको अविस्मरणीय आनंद देंगा।
आप देख सकते है ये गाने पार्टी में शूट किया गया हैं जहा क्या अन्य लोग डांस स्टेप करते नजर आ रहे है। लेकिन नीलकमल सिंह रक्षा गुप्ता के साथ इश्क लड़ाते हुए दिख रहे है। जिसके बाद दोनों मोज मस्ती के साथ डीजे पर डांस कर रहे है इस गाने में भी Neelkamal Singh ने अपना स्टाइलिस लुक रखा है जिसमे वे ब्लैक चश्मे के साथ हैंडसम लग रहे थे। तो वही रक्षा गुप्ता भी शानदार दिख रही है।
सोशल मीडिया पर धमाल
गाना यूट्यूब के अलाबा इंस्टाग्राम पर भी गर्दा उड़ा रहा है लेकिन खास कर यूट्यूब पर जो ट्रेंडिंग में है ‘बजाओ डीजे डांस करें’ सॉन्ग को अब तक 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। ये सॉन्ग T-Series Hamaar Bhojpuri चैनल पर 20 मई को रिलीज हुआ था जिसे श्रोताओं से मिले शानदार रिस्पंस की बजह से ये यूट्यूब पर 15 वे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य पाठकों को गाने के बारें में जानकारी देना और मनोरंजन देना है। जो ‘बजाओ डीजे डांस करें’ म्यूजिक एल्बम पर आधारित है। हम किसी कॉपीराइट सामग्री का उल्लंघन नहीं करते है।
ये भी पढ़े…
- Pawan Singh ने नए गाने से उड़ाया गर्दा संजना सिंह के साथ किया जबरदस्त रोमांस
- Bhojpuri Song: Khesari Lal और Yamini Singh के सॉन्ग ने इंटरनेट पर उड़ा रखा है गर्दा
- Power Star Trailer: पवन स्टार का धांसू ट्रेलर रिलीज, पवन सिंह ने जीते फैंस के दिल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।