New Film Release Date: Shahid Kapoor और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म की रिलीज डेट घोषित

New Film Release Date: फायनली जिस फिल्म को बॉलीवुड निर्माता साजिद नाडियाडवाला शहीद कपूर (Shahid Kapoor) और तृप्ति डिमरी के साथ बनाना चाहते हैं। उस फिल्म की ऑफिसियल रिलीज डेट कंफर्म हो चुकी हैं। जी हा इस नई फिल्म का ऐलान आज हो गया हैं साथ ही ये फिल्म कब स्टार्ट हो रही है। उस पर भी एक आपडेट सामने आई हैं। आइए जानते इस नई फिल्म की सभी जानकारी के बारें मे।

New Film Release Date

बॉलीवुड निर्माता साजिद नाडियाडवाल एक के बाद एक नई फिल्म घोषण करते जा रहे हैं। जहा उनके पास कई बड़ी फिल्में शामिल हो गई हैं। जो काफी बड़े स्तर पर बनाई जा रही हैं। जिनका इंतेजार ऑडीयंस काफी दिनों से कर रही हैं। ऐसे मे उन्हों ने अपनी नई फिल्म की रिलीज डेट की घोषण की है। जिसकी रिलीज डेट और स्टार्ट के बारें आधिकारिक घोषणा हो चुकी हैं।

Shahid Kapoor Tripti Dimri Movieकिस दिन होंगी रिलीज

जानकारी के बता दे कि, सितंबर के महीने मे साजिद नाडीयाडवाला के प्रोडक्शन के तरफ से नई फिल्म का ऐलान किया गया था। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं। जी हा जिसकी रिलीज मे लगभग 1 एक साल का समय हैं। दरअसल शहीद कपूर और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म को 5 दिसंबर को 2025 को सिनेमा घरों मे रिलीज किया जाएंगा।

अगले महीने होंगी स्टार्ट

शहीद कपूर की इस फिल्म का टाइटल अभी तक सामने नहीं आया हैं। लेकिन जल्द ही इस फिल्म के शीर्षक की घोषणा होंगी। बता दे की रिपोर्ट के अनुसार उनकी इस मूवी को अगले साल 6 जनवरी 2025 से स्टार्ट की जाएंगी। अभी मेकर्स ने इसके बारें मे बताया नहीं है कि ये किस शैली की फिल्म होने वाली हैं। अभी इसकी कहानी सामने नहीं आई हैं।

साजिद नाडीयाडवाला ने दी विशाल भारद्वज को कमान

बिना शीर्षक वाली इस फिल्म की कमान साजिद नाडीयाडवाला ने विशाल भारद्वज को डि वे इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। जिन्हों ने हैदर और ओम कारा जैसी किया फिल्मे बनाई हैं। शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी इन दोनों के अलाबा इसमे हमे मुख्य रोल मे नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी शामिल हैं।

नाडीयाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के पास मच अवटेड फिल्में

जानकारी के लिए बता की, प्रतिभाशाली निर्देशक और निर्माता साजिद के पास कई महत्वपूर्ण फिल्मे है। जो इस साल की मच अवेटेड फिल्में है। उनके प्रोडक्शन हाउस नाडीयाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा बनने वाली अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, और सलमान खान की सिकंदर तो वही टाइगा श्राफ और संजय दत्त की बागी 4 ये सभी फिल्में इसी साल रिलीज होंगी। जिसके लिए प्रशंसक काफी इंतेजार कर रहे हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment