देश की सबसे बड़ी चार पहिया वहान कंपनी मे से एक महिंद्रा ने हाल ही में एक न्यू अपनी फॉर व्हीलर लॉन्च की हैं। जो दमदार फीचर्स और बेहतरीन बजट बेस्ट इंजन और लग्जरी इंटीरियर में आ जाती हैं। (New Mahindra Marazzo 2024) जी हा दोस्तो हम बात कर रहे हैं। नई महिंद्रा मराजो 2024 गाड़ी के बारें में जिसमे महिंद्रा की तरफ से आने वाले जबरदस्त फीचर्स आपको मिल रहे हैं। तो आइए जानते हैं महिंद्रा की इस गाड़ी के दमदार और एडवांस वें सभी फीचर्स जो आपको कम कीमत में मिलने वाले हैं। जानेंगे पूरे बिस्तार से।
New Mahindra Marazzo 2024 Feachars
तो दोस्तों अगर पहली बात करें इस गाड़ी के फीचर्स की तो महिंद्रा की इस नई लंबी कर में टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और USB चारजिंग पोर्ट, साथ ही हैंडल लाइट्स स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और इसमे कीलेस एंट्री, बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, साथ में डिजिटल इंस्टमेंट क्लस्टर जैसे धाकड़ फीचर्स इस फॉर व्हीलर में दिये गए हैं।
लेकिन अगर बात करें इस गाड़ी के परफॉर्मेंस में तो, महिंद्रा की तरफ से इस गाड़ी का कमाल का परफ़ोर्मेंस हैं इसमे कंपनी ने 1.5 लीटर का डीजल इंजन उपलब्द कराया है। साथ ही ये बेस्ट इंजन 120.9 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करती हैं। महिंद्रा की इस गाड़ी का माइलेज 18 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर देखने को मिल रहा हैं। जो काफी अच्छा माना जाता हैं। बता दे कि, इस कार के मल्टीपल वेरियंट हैं। जो काफी कंफर्टेबल कार भी हैं।
ये भी पढ़े… Hector को बाहर फेकने आ गई New Tata Safari 2024 Car, इंजन में सबसे बेस्ट
New Mahindra Marazzo 2024 Price
दोस्तों महिंद्रा की गाड़ियों में लोगो का काफी भरोसा भी होता हैं। क्योकि उनकी गाड़ियों में दमदार फीचर्स होते हैं जिससे कस्टमर पूरा संतुष्ट हो जाता है। लेकिन अगर बात करे इस फोर व्हीलर के बजट की तो, बेहतरीन फीचर्स कमाल का पारफ़ोर्मेंस और शानदार माइलेज के साथ महिंद्रा की इस फोर व्हीलर New Mahindra Marazzo 2024 की प्राइस भारतीय बाजार में स्टार्टिंग में लगभग 14.10 लाख रुपए जो सबसे टॉप सेलिंग वेरियंट हैं इस फोर व्हीलर की एक्स शोरूम जो कीमत हैं।
वों हैं 16.4 लाख रुपए लेकिन ये दोस्तों ऑन रोड के हिसाब ये इस गाड़ी कीमत और ज्यादा हो जाएंगी जिस हिसाब से इसमे कमाल के फीचर्स कंपनी द्वारा दिये गए और लोगो की तरफ से बेहतरीन रिस्पॉन्स की बजह से इस गाड़ी कीमत एक दम सही हैं। और गाड़ी के मूकाबले क्योकि ये काफी लंबी और एक पारिवारिक गाड़ी हैं। (New Mahindra Marazzo 2024) जिसे लोगों ने कमाल का रिस्पॉन्स दिया हैं। तो दोस्तों यदि आपका बजट इतना है तो आपके लिए ये गाड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं।