मारुति मोर्टकॉर्प भारतीय बाजार की एक बेहतरीन फॉर व्हीलर कंपनी हैं जो अपने आकर्षक लुक और लग्जरी इंटीरियर और शानदार परफॉरमेंस के तौर पर पहछानी जाती हैं। ऐसे में इस कंपनी द्वारा लॉन्च की गई New Maruti Grand Vitara जो अपने आकर्षक लुक से अपनी और ध्यान खीच रही हैं। इस एसयूवी कार की मइलेज और परफॉरमेंस कमाल की हैं। यही कारण हैं की New Maruti Grand Vitara की डिमांड भारतीय बाजार में काफी ज्यादा है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में आप अपने परिवार के साथ अरामदायक यात्रा कर सकते हैं। जिसमे लेटेस्ट फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। ये कार उन लोगो के लिए ठीक साबित होंगी जिनका बजट ज्यादा नहीं हैं। साथ ही इसमे हमे बेहतरीन सुबिधा का इस्तेमाल किया गया हैं। इस एसयूवी कार में आपको डिजिटल डिस्पले, संरूफ़ और सेफ़्टी के फीचर्स के तौर पर इसमे हम दमदार इंजन और काफी कामल का मइलेज देखने को मिलता है। तो यदि आपको New Maruti Grand Vitara में थोड़ी रूची हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ्ना हैं। आइए जानते इस कार के अधिक जानकारी।
New Maruti Grand Vitara Features (फीचर्स)
दोस्तों अपने दमदार लुक से ग्राहको के दिलों में जगह बना ने वाली मारुति ग्रैंड विटारा के लग्जरी फीचर्स की बात करे तो, ये 5 सीटर वाली कार हैं। जिसमे हमे लेटेस्ट फीचर्स के तौर वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, साथ ही एक डिजिटल ड्राइबर डिस्प्ले, कनेक्ट कार तकनीक, इसके अलावा इसमे इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो 9 इंच का दिया गया हैं। ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर 6 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम के साथ लेदरेट सीट अपहोल्ट्री, साथ ही टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम जैसे अन्य एडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।
New Maruti Grand Vitara Safety Features
दोस्तों Maruti Grand Vitara एक सुरक्षा के तौर पर इसमे भी छ एयरबैग्स के साथ EBD, ABS टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक के साथ, क्रूज कंट्रोल, और 360 कैमरा जैसे सेफ़्टी फीचर्स हैं।
ये भी पढ़े…Yamaha ग्राहको के लिए खुशखबरी, नई लुक और केफायती कीमत के साथ लॉन्च, Yamaha R15 V4 Bike
New Maruti Grand Vitara Price (कीमत)
बता दे की, Maruti Grand Vitara को 17 वेंरिएंट मे लॉन्च किया गया था। जो 7 रंगों के साथ 5 सीटर एसयूवी कार हैं। अगर बात करें New Maruti Grand Vitara के कीमत की तो दोस्तों शानदार फीचर्स से लेस इस कार की कीमत इसके बेस मॉडल की की कीमत एक्स शोरूम 10.99 लाख रुपए बर्तमान में हैं। तो वही इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 20.09 लाख रुपए हैं। ये दिल्ली के एक्स शोरूम की कीमत है।
New Maruti Grand Vitara का इंजन और माइलेज
दोस्तों Maruti Grand Vitara का इंजन और मइलेज काफी अच्छा हैं। इसके इंजन की बात करें तो मारुति ग्रैंड विटारा का हाइब्रिड इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल स्टांग का उपयोग किया गया हैं। जो इसमे 137 बीएचपी की अधिकतक शक्ति जनरेट करता हैं। बता दे की इसमे ड्राइबिंग मोड़, हाइब्रेड, पेट्रोल, इलेक्ट्रिक जसे तीन ड्राइविंग मोड़ मिलते हैं। 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रेड को CNG संस्कारण में उपयोग किया गया हैं। साथ ही इसमे पाँच स्पीड ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर जोड़ा गया हैं।
दोस्तों बात करें New Maruti Grand Vitara के बेहतरीन मइलेज की तो इसमे हमे 27.97 किलोमीटर का माइलेज स्ट्रांग हाइब्रिड में देखने को मिलता प्रति लीटर हैं। तो वही इसके सीएनजी मॉडल का माइलेज 26.6 किलोमीटर का हैं। प्रति लीटर।
- Mahindra Thar 5 Door भारत में हुआ लॉन्च, फीचर्स और कीमत में धाकड़
- OMG, Tata Nexon EV पर 2 लाख रुपए से भी ज्यादा की डिस्काउंट, ऑफर कमाल का हैं
- 26KM का धाकड़ माइलेज, कम कीमत में बनाए Maruti Brezza को आधुनिक फीचर्स के साथ
- Pulsar और Honda को मार्केट से किया खत्म, TVS की ये बाइक 60KMPL का धाकड़ माइलेज के साथ आई बाजार में, Tvs Raider 125