OG Box Office Collection Day 16: ओजी ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म को पछाड़ा

OG Box Office Collection Day 16: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म भले ही अब धीमी कमाई कर रही किन्तु इस बिग बजट फिल्म ने रिकॉर्ड भी कई बनाए है जहा इसने अक्षय की हाउसफुल 5 सलमान खान की सिकंदर जैसी अन्य बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। ऐसे में अब पवन कल्याण की ओजी ने एक और आमिर खान की इस साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। चलिए जानते OG Day 16 Collection कितना किया है।

धीमी कमाई के बावजूद तोड़ा रिकॉर्ड

पवन कल्याण की फिल्म ने पिछले महीने 25 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक ली थी। ये दस्तक सुपरस्टार के करियर की सबसे बड़ी थी। क्योकि पहले दिन ओजी इतिहासिक कमाई करते हुए एक्टर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म रही थी। लेकिन फिल्म का हाल तब बुरा हुआ जब ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में लगी इसके रिलीज होती ही ‘दे कॉल हिम ओजी’ की स्थिति इतनी खराब हुई कि, फिल्म के कलेक्शन में रोजाना बड़े-बड़े ड्रॉप आने लगे जिसके बावजूद भी इसने आमिर खान की बड़ी हिट फिल्म को पीछे कर दिया है। पहले जानते है 16वें दिन के कलेक्शन

OG Box Office Collection Day 16

OG Day 16 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

दरअसल ऋषभ शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की मौजूदगी के कारण बॉक्स ऑफिस पर रोजाना इस बड़ी फिल्म को संघर्ष करना पड़ रहा है। जिसके दबदबा के कारण ये फिल्म रोजाना 2 करोड़ के आंकड़े से भी बेहद दूर नजर आते है।

  • वीक : 169.3 करोड़ रुपये
  • डे 9: 4.75 करोड़ रुपये
  • डे 10: 4.6 करोड़ रुपये
  • डे 11: 4.15 करोड़ रुपये
  • डे 12: 1.65 करोड़ रुपये
  • डे 13: 1.45 करोड़ रुपये
  • डे 14: 1.करोड़ रुपये
  • डे 15: 0.9 लाख रुपये
  • डे 16: 0.83 करोड़ रुपये

टोटल कमाई 188.63 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Haiwaan First Look: अक्षय कुमार की हैवान फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, विलने अवतार में दिखें खौफनाक

आमिर फिल्म की इस सुपरहिट फिल्म को पछाड़ा

दरअसल आमिर खान की नई फिल्म कुछ महीने पहले रिलीज हुई थी जिसने भारत समेत दुनिया भर में सुपर डुपर हिट कलेक्शन किया था। ये फिल्म कोई नहीं बल्कि 2025 की ‘सितारे जमीन पर’ है। जो भारत समेत विदेशों में हिट रही थी। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार इसकी कमाई भारत से 167.3 करोड़ के साथ पवन कल्याण की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी पछाड़ दिया है।

दरअसल सितारे जमीन पर मूवी के दुनिया भर की कमाई 267.34 करोड़ को ओजी ने पछाड़ दिया है। क्योकि भारत से नेट ओजी का 16 दिनों का कलेक्शन 187.65 करोड़ का हो चुका है। जबकि वर्ल्डवाइड से 289 करोड़ रुपये का

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ओजी के 16 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment