OG Box Office Collection Day 22: शुरुआत में धूम मचाने वाली ओजी अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी अंतिम यात्रा पर है। हालांकि सिनेमाघरों में तीन हफ्तों का समय हुआ है। किन्तु कमाई में लगातार कमजोरी नजर आ रही है। जिससे अभी तक इसने 300 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छुआ है। लेकिन 300 करोड़ में कुछ कमाई की जरूरत है। चलिए जानते है पवन कल्याण की OG Day 22 Collection के साथ ही टोटल वर्ल्डवाइड कमाई की रिपोर्ट
OG की 22वें दिन की रिपोर्ट
एक्शन क्राइम फिल्म ओजी जो सुजीत द्वारा निर्देशित तेलुगु सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली 2025 की पहली फिल्म बनी है। तेलुगु सिनेमा में इस बार 2025 में अभी तक किसी भी फिल्म का कारोबार दुनिया में ग्रॉस में 300 करोड़ को टच नहीं किया है। बल्कि ओजी इसके बेहद करीब आ चुकी है। फ़िहलाल पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ने लगभग चार हफ्ते सिनेमाघरों में बिता लिए है। चलिए जानते है ओजी के 22 वें दिन के कलेक्शन
OG Box Office Collection Day 22
25 सितंबर को रिलीज हुई ओजी का आज 22वां दिन है। मगर इस समय ‘कांतारा चैप्टर 1’ की और लोगों का ज्यादा झुकाब पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है। आज भी ये इस फिल्म के प्रति दर्शकों के बीच जबरदस्त माहौल है। जिससे इसके सामने पवन कल्याण की फिल्म फीकी पड़ चुकी है। ओजी ने आज 22वें दिन 0.28 करोड़ कमाए।
टोटल भारतीय कमाई रही इतनी कमाई

पहले दिन साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने वाली ओजी जिसका पहले दिन का कलेक्शन कांतारा चैप्टर 1 से भी अधिक है। साथ ही पहले हफ्ते की कमाई 169 करोड़ से अधिक रही थी। किन्तु अगले 2 हफ्ते में ये फिल्म 30 करोड़ भी नहीं कमा सकी दूसरे वीक से 18.5 करोड़ जबकि कल तीसरे में ओजी का 21वें दिन का कलेक्शन 0.42 करोड़ का रहा है जिससे सेकनिल्क के अनुसार ओजी की कमाई 22 दिनों 192.69 करोड़ की हो चुकी है।
300 करोड़ से है कुछ करोड़ दूर ‘
ये फिल्म 300 करोड़ से कुछ ही दूरी पर खड़ी है। 300 करोड़ को पार करके 2025 की पहली तेलुगु फिल्म बन जाएगी। दरअसल सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पवन-इमरान की फिल्म 65.25 करोड़ का कलेक्शन विदेशों से कर चुकी है।
- टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 293.65 करोड़

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
