ये हैं Ola का सबसे सस्ता Electric Scooter, मिलेगा 195KM की रेंज और नए धाकड़ फीचर्स

आज के दौर में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की काफी ज्यादा मांग हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटरो की हर साल मांग बढ़ती जा रही हैं। यही कारण हैं कि, कंपनी हर साल नए-नए फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में हम देश के सबसे बेहतरीन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के सबसे केफायती स्कूटर के बारें में बात करेंगे जो कंपनी ने Ola S1X 4kwh लॉन्च किया था। जिसकी कीमत काफी सस्ती है। जी हा 195Km की बेहतरीन रेंज होने के बावजूद भी इसकी कीमत केफायती हैं। तो आइए जानते हैं ओला के इस स्कूटर की क्या कीमत क्या हैं साथ ही इसके एडवांस फीचर्स और शानदार परफॉरमेंस के बारें में

Ola S1X 4kwh Feactures

तो दोस्तों अगर बात करें ola के इस बेहतरीन इलेक्ट्रोनिक स्कूटर की तो इसे कंपनी ने Ola S1x 4kwh वेरिएंट में पांच इंच की डिजिटल स्क्रीन दी गई हैं। जिसमे आपको कमाल का मोबाइल फोन कनेक्टिविटी का बेहतरीन फीचर्स भी मिलता हैं। जो लोगो को काफी लुभा भी रहा हैं। इसी के साथ इस स्कूटर में एलईडी (LED) हेडलाइट लेस एंट्री और रिवर्स मोड, पुश बटन, क्रूजर कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म साथ ही कांबी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे दमदार फीचर्स आपको इसमे मिल जाते हैं।

इसके अलबा ओला के इस स्कूटर में बैटरी की बात करें तो, कंपनी के सारे स्कूटर में भी कमाल की लिथियम आयान बैटरी मिलती हैं। जो काफी पावर फुल हैं। यदि हम इस एक बार फुल चार्ज कर तो ये बैटरी कंपनी के अनुसार 195 की किलोमीटर की रेंज देने तक ही सक्षम हैं जो एक ठीक ठाक रेंज हैं। इस बैटरी को एक फास्ट चार्जर की मद्दत से पांच घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

Ola S1X 4kwh

ये भी पढ़े… आ गया हैं नया Tvs Jupiter 110 कम कीमत, दमदार माइलेज के साथ एक्टिवा को फेका पीछे

Ola S1Xkwh Price

दोस्तों अगर बात करें इस इलेक्ट्रोनिक स्कूटर के बजट की तो, जैसी ही हम पहले ही इस आर्टिकल में बता दिया की ये एक कमाल के फीचर्स के साथ केफायती इलेक्ट्रोनिक स्कूटर हैं। जिसकी कीमत ऑन रोड पर टॉप वेरिएंट में मात्र 99,999 रुपए हैं। ये कीमत हर शहर में थोड़ी अलग-अलग हो सकती हैं। तो यदि कोई इलेक्ट्रोनिक स्कूटर खरीदने बाले हैं तो आप Ola S1X 4kwh ही ले सकते जो आपके ले एक बेहतरीन विकल्प होंगा।

ola के सभी वेरिएंट की कीमत

आपको बता दे कि, ola ने इसे चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। अगर इसके सभी वेरिएंट के प्राइस की बात करे तो ओला कंपनी का पहला वेरिएंट Ola Electric S1X 2kwh है जिसकी कीमत काफी सस्ती हैं जोकि 74,999 हैं। तो वही दूसरा वेरिएंट Ola Electric S1X 3kwh हैं जिसकी ऑन रोड प्राइस आपको मिल सेम 74,999 रुपए ही है। इसका तीसरा वेरिएंट Ola Electric S1X + जो आपको मिल 84,999 (ऑन रोड प्राइस) रुपए में मिल जाएंगी तो वही इसका टॉप वेरिएंट जिसका हम पहले है ऊपर प्राइस बता चुके हैं। जिसकी कीमत Ola Electric S1X 4kwh ऑन रोड प्राइस लगभग 1 लाख रुपए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment