Param Sundari Box Office Collection Day 5: कलेक्शन में आई बड़ी गिरावट जानिए परम सुंदरी के 5वें दिन के कलेक्शन

Param Sundari Box Office Collection Day 5: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म की कमाई पर थोड़ा ब्रेक लग चुका है. जहा फिल्म ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बाजी मारी है. किन्तु वर्किंग डेज में 2025 में कई फिल्मों की तरह परम सुंदरी की कमाई पर भी गिरावट देखी जा रही है. जो फिल्म की कमजोरी बन सकती है दरअसल सन्डे को बेहतरीन कमाई के बाद कल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फस्ती नजर आई है. जो चिंताजनक हो सकता है. फिहलाल आज सिद्ध-जाह्नवी की फिल्म का पांच वा दिन है चलिए जानते है Param Sundari Day 5 Collection कितना कर रही है.

Param Sundari Box Office Collection- कलेक्शन में आई बड़ी गिरावट

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी मैडॉक फिल्म्स की परम सुंदरी जिसे अच्छा रिस्पन्स मिला है. जिसकी रोमांटिक कहानी जिसमे साउथ और नॉर्थ का शानदार मिश्रण जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर की एक्टिंग प्रशंसा की हक़दार साबित हुई है. जिससे परम सुंदरी की और वॉर 2 से अधिक झुकाब देखने को मिला है. लेकिन कई फिल्मों की तरह सिद्ध की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फस्ती हुई दिख रही है. वीकेंड के बाद परम सुंदरी का दबदबा कम हुआ है कल की कमाई में गिरावट आई है.

परम सुंदरी ने कल चौथ दिन कमाए इतने करोड़

सामान्य कमाई से बॉक्स ऑफिस पर पर एंट्री मारने वाली परम सुंदरी का जलबा वीक डेज शुरू होते ही कमजोर पड़ चुका है. जो इसे असफलता की श्रेणी में लेकर खड़ा कर सकता है. दरअसल कल जिस आंकड़े को इसने टच किया है. वो फिल्म मेकर्स के लिए सही नहीं है. क्योंकि कल परम सुंदरी मंडे को केवल 3.25 करोड़ की कमाई कर पाई है जो सन्डे की तुलना में 0.65.29% की गिरावट और 6.5 करोड़ रुपये कम है. पहले रविवार की कमाई 10.25 करोड़ जबकि परम सुंदरी ने पहले दिन से 7.25 करोड़, दूसरे दिन 9.25 करोड़ कमाए थे. जिससे सेकनिल्क के अनुसार भारत में 4 दिनों से परम सुंदरी 30 करोड़ की कमाई कर सकी है.

Param Sundari Box Office Collection Day 5

वीकेंड के बाद टिकट घर पर दर्शकों भीड़ नहीं देखा जा रही. आज सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी का पहला मंगलवार है. जिसके आंकड़े बता रहे है. फिल्म मजबूत कमाई करने में संघर्ष कर रही है. हालांकि वॉर 2 की मौजूदगी में ये फिल्म आज भी ऑडीयंस की पहली पसंद बन रही है. बेहतर रिव्यूज के कारण परम सुंदरी पांच वे दिन बड़ी आराम से 4 करोड़ को टच करने वाली है. जो इसके लिए ज्यादा खराब आंकड़े नहीं है। पांच वें दिन परम सुंदरी ने 4.25 करोड़ की कमाई की।

Param Sundari Box Office Collection Day 5
Param Sundari Box Office Collection Day 5 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Param Sundari Day Wise Collection की रिपोर्ट

डे 17.25 करोड़ रुपये
डे 29.25 करोड़ रुपये
डे 310.25 करोड़ रुपये
डे 43.25 करोड़ रुपये
डे 54.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई34.25 करोड़ रुपये

क्या फिल्म के लिए हिट होना हुआ मुश्किल

सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी जिसने पहले वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर अपने प्रदर्शन को बदला है. यानि कमाई में गिरावट आई है. किन्तु फिल्म अभी भी हिट के रास्ते पर है. दरअसल इसका अनुमानित बजट 60 करोड़ है. ऐसे में परम सुंदरी को इस बजट को रिकवर करके हिट होने के लिए ज्यादा कमाई की जरुरत नहीं है. हालांकि फिर भी इसे लंबे समय तक करोड़ों में कमाई करनी होगी. जो दर्शकों के रिव्यू के कारण परम सुंदरी के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं दिख रहा.

Param Sundari Collection Worldwide कितना रहा

वर्ल्डवाइड कलेक्शन43.25 करोड़ रुपये

Disclaimer: ध्यान दे लेख में कलेक्शन परम सुंदरी के 5 दिनों के सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है.

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment