Param Sundari Box Office Collection Day 8: परम सुंदरी क्या बागी 4 के सामने टिक पाएगी जानिए 8वें दिन की कमाई

Param Sundari Box Office Collection Day 8: परम सुंदरी की कमाई बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार में देखने को नहीं मिल रही, जो इसके लिए ठीक संकेत नहीं है। साथ ही आज बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ कमजोर नजर आ रही है। जिसकी बजह दो फिल्मों का रिलीज होना दरअसल आज टाइगर श्राफ और संजय दत्त की बागी 4 और विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स रिलीज हुई जिससे आज सिनेमा प्रेमी बटते नजर आ रहे है। ऐसे में क्या इन दो फिल्मों के सामने परम सुंदरी आज मोटी कमाई कर पा रही है चलिए जानते है Param Sundari Day 8 Collection कितना कर लिया है।

Param Sundari Box Office Collection- आज कर रही धीमी कमाई

परम और सुंदरी की कहानी को दिखाती ये फिल्म जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर इन दो किरदार में नजर आए है। जिनकी परफॉरर्मेंस फिल्मी ऑडीयंस ने ठीक ठाक बताया है। साथ ही परम सुंदरी को मिले शानदार रिव्यू की बजह से बॉक्स ऑफिस पर भी ये बेहतर प्रदर्शन के साथ नजर आई है। हालांकि अब तक परम सुंदरी ने धीरे-धीरे से अपने बजट को रिकवर कर रही है। ऐसे में परम सुदरी सिनेमाघरों में एक हफ्ते को पूरा कर चुकी है। चलिए जानते है कमाई

परम सुंदरी ने एक हफ्ते से की इतने कमाई

10 करोड़ से कम पहले दिन कमाई करके परम सुंदरी अगले दो दिनों में ग्रोथ दिखाई थी। किन्तु पहले सोमवार को 68% का ड्रॉप देखने को मिला था। संडे को 10.25 करोड़ की कमाई करके परम सुंदरी ने मंडे को 3.25 कमाए थे। मंगलवार को 4.25 करोड़ कमाए थे। किन्तु बुधवार को फिर 32% का ड्रॉप देखा गया कमाए 2.85 करोड़ ऐसे में कल गुरुवार यानि परम सुंदरी का पहले हफ्ते का लास्ट दिन था। जहा ये 2.65 करोड़ रुपये तक गई है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार परम सुंदरी ने 7 दिनों से 39.75 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Param Sundari Box Office Collection Day 8

कल जहा ये 3 करोड़ के करीब गई थी। किन्तु आज वो रफ्तार देखने को नहीं मिल रही है। जिससे ये 2.5 करोड़ के करीब पहुंचे क्योकि दो बॉलीवुड फिल्में ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कमाई और धीमी हो गई है। ज्यादा प्रतिस्पर्धा के कारण परम सुंदरी की और ऑडीयंस का झुकाब कम देखने को मिल रहा है। यही बजह है कि, आज परम सुंदरी ने 8वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई कर डाली।

Param Sundari Box Office Collection Day 8
Param Sundari Box Office Collection Day 8 कितना कर रही है?

Param Sundari Day Wise Collection देखें नीचे तक

डे 17.25 करोड़ रुपये
डे 29.25 करोड़ रुपये
डे 310.25 करोड़ रुपये
डे 43.25 करोड़ रुपये
डे 54.25 करोड़ रुपये
डे 62.85 करोड़ रुपये
डे 72.65 करोड़ रुपये
डे 81.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई41.5 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस किया बजट को टच

परम सुंदरी जहा अभी 40 करोड़ भारत में कमाई कर चुकी है। जो बजट से 20 करोड़ से पीछे है। किन्तु सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ने बजट को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रिकवर कर लिए है। दरअसल लगभग 60 करोड़ से बनी परम सुंदरी ओवरसीज से 14.5 करोड़ कमा चुकी है। जिससे भारतीय ग्रॉस कमाई को मिलकार 59 करोड़ की कमाई दुनिया भर से कर चुकी है।

Disclaimer: लेख में परम सुंदरी के 8 दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment