Pawan Singh Akanksha Dubey Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने उनके चाहने वाले खूब पसंद करते है। ऐसे मे जब ये अभिनेता अपना सॉन्ग लेकर आता है। तो आते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है लेकिन इस समय उनके म्यूजिक एल्बम मे गर्दा उड़ा दिया है जिसमे पवन सिंह आकांक्षा दूबे के साथ रोमांटिक किरदार मे दिखे इनकी शानदार कैमिस्ट्री ने लोगो को अपनी और आकर्षित किया हुआ है। जिसे 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा चुका है आइए जानते इस सुपरहिट सॉन्ग के बारें मे।
पवन सिंह का पुराना गाना हुआ वायरल
Pawan Singh का नाम आज समय मे भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टारो की लिस्ट मे आता है अपनी शानदार काम की बजह से उन्हों ने इस इंडस्ट्री मे खूब नाम कमाया है और दर्शको के बीच मे भी उन्हों ने शानदार पहचाना बनाई है। आज उनके चाहने वालों की कमाई नहीं है। जिसके कारण जब उनका न्यू गाना इंटरनेट पर आता है तो, उनके प्रशंसक खूब प्यार देते है।
हाल मे उन्हों ‘कमर दबादी’ सॉन्ग रिलीज हुआ था जो ट्रेंडिंग मे रहा है लेकिन हम आपके के लिए पवन सिंह और आकांक्षा दूबे का एक पुराना सॉन्ग लेकर आए है जो इस समय लोगो को अपने जाल मे फसा रहा है। जिसके जबरदस्त बोल और रोमांटिक दृश्य आपको मनमोहक कर देंगे।
Pawan Singh और Akanksha Dubey की जोड़ी ने इंटरनेट पर मचा रही धमाल
36 मार्च 2023 को रिलीज हुआ ये सुपरहिट सॉन्ग इंटरनेट तवाही मचा रहा है। जिसके बोल ‘ये आरा कभी हारा नहीं’ जिसमे Pawan Singh भौकाली लुक मे नजर आ रहे है जो उनके गाने मे पावर फुल किरदार दर्शता है। गाना रोमॅन्टिक दृश्य के साथ फिल्माया गया है जिसमे आकांक्षा दूबे मे हॉट ड्रेस मे तहलका मचा रही हैं। लाल कलर के शॉर्ट ड्रेस मे नजर आ रही आकांक्षा दूबे जिनकी जबरदस्त डांस परफॉरर्मेंस ने फैंस को मोहित कर दिया है। साथ मे पवन सिंह जिनका गुंडा अवतार उनके चाहने वाले को खूब पसंद आ रहा है।
Video Credit: Music Tone
सॉन्ग मे आप देख सकते है एक्ट्रेस डांस कर रही है तो वही सामने बैठे दो लोग पवन सिंह को फोन करके बुलाते है। जिसके बाद माथे पर पीले तिलक और ब्लैक चश्मे के साथ स्टाइल लुक मे नजर आ रहे है जिसमे वे कहते हुए नजर आ रहे है ‘ये आरा कभी हारा नहीं’ गाने मे भौकाली लुक के साथ पवन सिंह को पावर फुल किरदार मे दिखाया गया हैं।
10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका गाना
लोगो के बीच मे तहलका मचा रह ये म्यूजिक एल्बम Music Tone यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। जिसे जबरदस्त रिस्पांस के कारण ‘ये आरा कभी हारा नहीं’ सॉन्ग 100 मिलियन के पार 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जिसके सुपरहिट बोल ज़ाहिद अख्तर और इमामुद्दीन ने लिखे है। जिसमे म्यूजिक डायरेक्शन प्रयांशू का है। तो वही पवन सिंह और शिल्पी राज गाने की आवाज बने है।
- Pawan Singh के नए गाने ने रचा इतिहास 100 मिलियन के पास पहुंचा ये सॉन्ग
- Arvind Akela Kallu New Song: ‘जहरिया लागेलु एधनिया’ गाने से धमाल के लिए तैयार कल्लू इस दिन होंगा रिलीज
- Khesri Lal Yadav ने वायरल गाने ने एक्ट्रेस संग किया जबरदस्त रोमांस, खूब आ रहा पसंद
- Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह का रहे आस्था संग गज़ब का रोमांस, बार-बार देख रहे लोग