Pawan Singh Anjana Singh Video: भोजपूरी सिनेमा की जाने मानी एक्ट्रेस अंजाना सिंह (Anjana Singh) ने हाल ही में एक विडियो इंस्टा पर शेयर है। जिसमे वे सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की तारीफ करती नजर आ रही है। क्योकि उन्हें पिक करने के लिए पावर स्टार ने उन्हें न्यू गाड़ी भेजी थी। जिससे एक्ट्रेस ने उनके बढ़े दिल की काफी तारीफ की है।
Pawan Singh ने अंजाना सिंह के लिए भेजी ब्रांड न्यू कार
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार जमकर सुर्खियों बटोर रहे है। वे पिछले कुछ दिनों से राजनैतिक, राइज़ एंड फॉल साथ ही अपनी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में है। खास कर रियलिटी शो हालांकि इस शो से एक्टर कुछ दिन पहले ही बाहर हो चुके है। जिसके बाद पवन बीजेपी में एंट्री को लेकर भी चर्चाओं में है। लेकिन इस समय फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह द्वारा साझा किया गया विडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक्ट्रेस ने पावर स्टार की जमकर तारीफ की है। इस नए विडियो पर फैंस खूब अपने अपने शब्दों में रिएक्शन दे रहे है।
अंजना सिंह ने बताया पवन सिंह का बड़ा दिल
दरअसल विडियो में अंजाना सिंह सुपरस्टार की तारीफ करती दिख रही है। इस दौरान उन्होंने आंखों पर चश्मे और ब्लैक टी शर्ट के साथ ब्लू जींस वे काफी स्टाइलिस लग रही थी। विडियो में पवन सिंह द्वारा पिक करने के लिए भेजी गई ब्रांड न्यू कार को देख कर वे उनके बड़े दिल की तारीफ करती है। उन्होंने कहां मुझे नहीं पता ये गाड़ी कितने करोड़ की है किन्तु मेरी एक रिक्वेस्ट से आपने मुझे पिक करने के लिए नई गाड़ी भेज दी। एक्ट्रेस ने पवन सिंह का गुणगान करने के बाद वे इस कार को चलाती दिख रही है। विडियो में पवन सिंह का ‘बबुआन’ गाना भी बजता सुनाई दे रहा है।
विडियो पर फैंस कर रहे खूब कमेन्ट
फैंस अंजाना सिंह के इस नय विडियो पर एक्टर के बारें में काफी कुछ लिख रहे है एक ने लिखा ‘दिल के राजा भईया’ एक ने लिखा ‘पावर स्टार का जलवा है बाबू’ जबकि एक ने लिखा मानो या ना मानो भोजपुरी का बाप है पवन सिंह’ तो वही सिंह ने भी कमेन्ट बॉक्स में लिखा है ‘थैंक्यू दोस्त’
पवन सिंह की नई फिल्म का ट्रेलर होगा जल्द रिलीज
बता दे कि, भोजपुरी सुपरस्टार की अगली फिल्म ‘मोहरा’ होने वाली है। जिसमे एक्शन का जबरदस्त धमाका होगा। हाल ही में फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था। जिसमे पवन सिंह एक्शन में दिखें थे। साथ ही ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी थी। दरअसल 12 सितंबर को फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था। जिसमे कहां गया था बहुत जल्द ‘मोहरा’ का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। ऐसे में अब अक्टूबर में देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े…
- Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh आ रही घर उनसे मिलने, लोगों ने कहां… अब देखते है उनके संस्कार कहां है
- Pawan Singh Mohra Film: पवन सिंह की एक्शन से भरी धांसू फिल्म मोहरा का ट्रेलर होने जा रहा रिलीज, एक्टर ने की घोषणा
- Pawan Singh: पवन सिंह ने अचानक छोड़ा ‘Rise and Fall Show’ फैंस हुए निराश

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।