Bhojpuri song Sindoor: फायनली पवन सिंह (Pawan Singh) के जिस गाने के लिए ऑडीयंस इंतेजार मे थी उसे आज 11 मई को रिलीज कर दिया है। जी हा पवन सिंह ने घोषणा की थी जल्द ही Operation Sindoor पर आधारित सॉन्ग रिलीज होने वाला है ऐसे आज एक इमोशनल सॉन्ग ‘सिंदूर’ रिलीज हो चुका है। जिसमे आवाज और लिरिस्क दर्शको के दिल छू लेने वाले है। साथ ही इसमे दिखाए गए दृश्य भी दर्शको को भावनात्मक रूप से प्राभवित करेंगे।
Pawan Singh का सिंदूर सॉन्ग हुआ रिलीज
Video Credit: Pawan Singh Official
सुपरस्टार पवन सिंह जहा उनके ज्यादा तड़क भड़क सॉन्ग रिलीज होते है लेकिन इस बार उनके नए म्यूजिक एल्बम ने फैंस का दिल जीत लिया है। जिसमे उनकी मधूर आवाज लोगो को एक नया अहसास दिला रही है जी हा जहा एक दिन पहले रोमांटिक सॉन्ग ‘सईया मिलन लड़िकाइयाँ’ रिलीज हुआ था जिसमे वे एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखे थे किन्तु अब उन्हों ने अपने नए सॉन्ग के लोगो के दिल जीत लिए है।
आज उनका सेना द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक भावनात्मक सॉन्ग रिलीज किया है जिसका टाइटल ‘Sindoor’ है जो आते है ट्रेंडिंग मे जा चुका है। क्योकि पवन सिंह की अनाउंसमेंट के बाद फैंस उनके इस गाने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे ऐसे मे जब ये सॉन्ग Pawan Singh Official यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ तो आते ही वायरल हो गया है।
आवाज और लिरिस्क ने दिल जीतने वाले
पवन सिंह का लेटेस्ट सॉन्ग ‘सिंदूर’ जो लोगो को एक इमोशनल टच दे रहा है। देश भक्ति आधारित इस सॉन्ग मे जिस तरह से पवन ने अपनी जादुई आवाज से गया है वो उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है। तो वही सिंदूर गाने मे डाले गए छोटू यादव के लिरिक्स भी मन को मोहने वाले है। साथ ही सिंदूर सॉन्ग मे सरगम आकाश द्वारा दिया गया संगीत भी इसे और खास बना रहा है।
बता दे कि, ये सॉन्ग भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित है। जिसमे दिखाया गया है कैसे भारत सेना बदला लेती नजर आ रही है इस म्यूजिक एल्बम मे आपको एआई छवि भी देखने को मिल रही है। जो आपको इमोशनल कर देगी साथ ही PM नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी देखने को मिल रहे है। जो भाषण देते हुए नजर आते दिखे है।
गाने का निर्माण और शानदार व्युज
सिंदूर सॉन्ग को विभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है। इसके अलाबा डीओपी का काम साहिल अंसारी का है। बता दे कि, सिंदूर सॉन्ग आते ही लोगो को काफी पसंद आ रहा है गाने मे AI द्वारा किया गया चित्रण भी लोगो को भावनात्मक रूप से प्राभवित कर रहा है। फ़िहलाल तेजी से वायरल हो रहा Sindoor Song ने अब तक 4 लाख से ज्यादा व्युज बटोर लिए है। तो वही यूट्यूब 6 नंबर पर ट्रेंड हो रहा है।
अस्वीकरण: ये लेख मे जानकारी देना और मनोरंजन के तौर लिखा गया है अन्य जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जा सकते है।
ये भी पढ़े…
- Bhojpuri New Song: खेसरी लाल यादव और कल्लू अपने नए गाने से धूम मचाने के लिए, जाने रिलीज डेट
- Bhojpuri New Song: खेसरी लाल यादव और कल्लू अपने नए गाने से धूम मचाने के लिए, जाने रिलीज डेट
- Bhojpuri New Song: Pawan Singh के साथ नीलम गिरि ने दिखया अपना हुस्न का जलबा, हुआ वायरल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।