Pawan Singh के नए गाने ने रचा इतिहास 100 मिलियन के पास पहुंचा ये सॉन्ग

Pawan Singh Hit Song: पवन सिंह (Khesri Lal Yadav) के नए गाने ने रचा इतिहास 100 मिलियन के पास पहुंचा ये सॉन्गने साबित कर दिया की उनके गाए हुए गाने न केवल लोगो को पसंद आते हैं बल्कि रिकॉर्ड भी क्रिएट करते है। दरअसल सुपरस्टार पवन सिंह के 2025 मे कई गानों ने यूट्यूब पर इतिहास रचा है। जिसकी शानदार सफलता को लेकर खुद पवन सिंह ने अपने चाहने वालों को धन्यवाद कहा था ऐसा मे एक और गाना पवन सिंह का 100 मिलियन को टच करने वाला जो इस समय यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक भौकाल मचे हुए है। जिसके मजेदार सीन और लिरिक्स लोगो का खूब मनोरंजन कर रहे है। आइए जानते इस गाने के बारें मे।

khesari lal yadav का नया गाना हो रहा वायरल

भोजपुरी गानो की फैन फॉलोइंग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। कुछ सालो से इनके गाने खूब वायरल हो रहे है। साथ मे रिकॉर्ड भी बना रहे है दर्शको से मिले रहे जबरदस्त रिस्पांस की बजह एक के बाद एक हर हफ्ते इस इंडस्ट्री से न्यू म्यूजिक एल्बम रिलीज हो रहा है। जिसमे पवन सिंह के गानो को ढेर सारा प्यार मिलता है। जिनके एक सॉन्ग ने यूट्यूब पर तवाही मचा दी है। जो अब 100 मिलियन के पास पहुंच चुका है। दरअसल हम बात करें कुछ महीने पहले रिलीज हुआ उनके नए गाने के बारें मे जिसका टाइटल ‘अपना राजा जी के’ जो अब धुआंधार व्युज बटोर रहा है फैंस गाने को एक नंबर बता रहे है।

Video Credit: Shubh Labh Films

फैंस को पसंद आई पवन सिंह और ईशानी घोष की जोड़ी

पवन सिंह के अक्सर नए गाने धूम मचा देते है। जिसकी बजह उनकी तगड़ी फैंन फॉलोइंग भी जिनके नए गाने के उनके चाहने वाले काफी इंतेजार करते है। ऐसे मे Shubh Labh Films पर जब ‘अपना राजा जी के’ सॉन्ग रिलीज हुआ था तो दर्शको ने पवन सिंह और ईशानी घोष की कैमिस्ट्री को खूब पसंद आई थी। लेकिन अभी ये फिर जोड़ी लोगो को मनोरंजन कर रही है। गाने मे ये दोनों पति पत्नी के रोल मे है।

जिसके जबरदस्त बोल और एंटरटेनर दृश्य जिसके कारण ये गाना धूम मचा रहा है। जिसमे पवन सिंह को रिक्शा ड्राइवर के रोल मे दिखाया है। तो वही इशानी घोष को हाउस वाइफ के रोल मे। ये गाना प्रेम संबंध को दर्शाता है। जिसमे एक्ट्रेस की नौटंकी के साथ पवन सिंह का जबरदस्त तालमेल जो अब यूट्यूब पर हिट हो चुका हैं। गाने को पावर स्टार, शिल्पा राज ने गया है। जिसके लिरिक्स आशुतोष राणा के है।

100 मिलियन के पास पहुंचा पावन सिंह का ये सॉन्ग

वैसे तो पवन सिंह ने कई ब्लॉकबस्टर सॉन्ग दिए जिसकी व्युज के सख्या 100 मिलियन से अधिक है। लेकिन हर बार ये कारनामा हर एक्टर के लिए इतना आसान नहीं है। हमने देखा 2025 मे अब तक उनके म्यूजिक एल्बम मे 100 मिलियन के आंकड़े को क्रॉस किया है ऐसे मे अब ‘अपना राजा जी के’ सॉन्ग भी 100 मिलियन को टच करने वाले है। जी हा Shubh Labh Films यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध ये सॉन्ग 99 मिलियन को पार कर कुछ है यानि अब इसे 100 मिलियन के आंकड़े को टच करने के लिए महज कुछ लाखो व्युज की जरूरत है। जो कुछ दिन मे पूरे होने वाले हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment