Senura Dal Ke Pawan Singh: एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के लिए पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है जी हा कल 26 अप्रैल को उन्हों ने इमोशनल सॉन्ग ‘सेनुरा डाल के’ की अनाउंसमेंट की थी जिसे आज फायनली रिलीज कर दिया गया है। जिसमे आशिक बने पवन सिंह के गाने को दर्शको ने अभी से हिट सॉन्ग बता दिया है। क्योकि ‘सेनुरा डाल के’ (Senura Dal Ke Song) के लिरिक्स और गाने मे दिखाए गए दृश्य लोगो को पसंद आ रहे है। जिसकी बजह से ये यूट्यूब पर आते है लाखो व्युज बटोर चुका है।
पवन सिंह का आशिक अवतार ने जीता फैंस का दिल
Video Credit: Aashi Music
एक्टर और सिंगर ने कल इंस्टाग्राम अपने नए गाने की जानकारी अपने फैंस को दी थी जिसके साथ इस म्यूजिक एल्बम का एक पोस्टर भी रिलीज किया था। ऐसे मे आज 27 अप्रैल को सुबह 7 बजे ‘सेनुरा डाल के’ को यूट्यूब चैनल Aashi Music पर रिलीज कर दिया गया है। और जिस तरह से दर्शको ने इसके पोस्टर के जरिए एक भावात्मक सॉन्ग जिसमे पवन सिंह का एक अलग रूप देखने को मिलेंगा ठीक वैसा ही ये सॉन्ग दर्शको की खरा उतरा है।
जहा एक के बाद एक पवन तड़क भड़क सॉन्ग रिलीज करने मे लगे है लेकिन इस बार वे आशिक वाले अवतार मे नजर आ रहे है। जिसमे वे अपनी रोते हुए भी दिख है वो इस लिए क्योकि इन्हें प्यार मे दोखा मिला है। एक्टर को इस रोल मे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है।
सेनुरा डाल के सॉन्ग दिलाएंगा बॉलीवुड गानो की याद
पवन सिंह और प्रियंका सिंह की आवाज मे सेनुरा डाल के जो इमोशनल सीन के जरिए लोगो पर छाफ छोड़ रहा है जिसका श्रेय इसके डायरेक्टर (गोल्डी जयसवाल’ को भी जाता है जिन्होंने शानदार काम किया है। जो आपको बॉलीवुड गाने की याद दिलाएगा खास कर ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ जो थोड़ा-थोड़ा इस गाने का अहसास दिलाएगा,
गाने मे क्या है?
गाने की शुरुआत पवन सिंह के किरदार की प्रेमिका की शादी से होती है। जैसे ही एक्टर को इस शादी का पता चलता है तो, सीधे पवन सिंह अपने दोस्तो के साथ विवाह स्थल पर पहुंच जाते है। जहा वे देखते है उनकी प्रेमिका हल्दी लग आ रहा होती है ये देखकर पवन सिंह के आंखो मे आंसू आ जाते है। जिसके बाद मंडप का सीन भी दिखाया गया है। जहा वे सात फेरे ले रही होती है। 4 मिनट 23 सेकंड के इस गाने को डायरेक्टर ने बेहतर सीन के साथ स्क्रीन पर पेश किया है। जिसमे लास्ट का सीन दिल छू लेने वाला है।
गाने के लिरिक्स और जबरदस्त संगीत
‘सेनुरा डाल के’ गाने मे इसके दृश्य, लिरिक्स और संगीत ये सभी इस गाने को हिट बना रहे जिसमे बोल अरुण बिहारी के है तो वही इस दिल छू लेने वाले बोल के साथ इसमे संगीत जो आपको निराश नहीं करेंगा जिसे सरगम आकाश ने दिया है। बता दे कि, ‘सेनुरा डाल के’ गाने ने अब तक 2 लाख 65 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है जो दिखा रहा है कि, दर्शक इसे कितना पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़े…
- Arvind Akela Kallu New Song: ‘जहरिया लागेलु एधनिया’ गाने से धमाल के लिए तैयार कल्लू इस दिन होंगा रिलीज
- Bhojpuri Trending Song: खेसरी लाल यादव के नए गाने ने मचाया धमाल, हो चुका वायरल
- Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह का रहे आस्था संग गज़ब का रोमांस, बार-बार देख रहे लोग

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
