Pawan Singh New Movie: रिलीज होने जा रही पवन सिंह के धाकड़ फिल्में, देगी बॉलीवुड को टक्कर

Pawan Singh New Movie: पावर स्टार (Power Star) के नाम से अपने फैंस के बीच मे अपनी जगह बनाने वाले हैं पवन सिंह (Pawan Singh) इस समय अपनी आगमी फिल्मों को लेकर सुर्खियों मे हैं। उनकी दो फिल्में के धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुके है जिसमे एक्शन के साथ कॉमेडी और साथ मे रोमांस देखने को मिल रहा है। ऐसे मे फैंस पवन सिंह की आने वाली फिल्म के लिए काफी इंतेजार मे है। जिसे हम नीचे बताने वाले हैं।

Pawan Singh New Movie

भोजपुरी इडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय एक्टर पवन सिंह जिनकी फिल्मों को लेकर दर्शको के बीच मे हमेशा से ही जोश बना रहा था। जहा पहले से ही इनके फैंस बड़ी तादाद मे है लेकिन 2024 मे रिलीज हुई बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है इसमे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने ‘खेतो में तू आई नई’ गाने से खूब सुर्खियों बटोरी थी। इस गाने को लोगो ने खूब पसंद किया था।

जिससे उनकी फैन फॉलोइंग मे भी बढ़ोतरी हुई थी। ऐसे मे दर्शक उनकी आगमी फिल्मों के लिए काफी बेकरार हैं। जो रिलीज के लिए तैयार है जी हा पवन सिंह की 2 फिल्मों को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है। इन दोनों के ट्रेलर भी रिलीज हो चुके है जिनका नाम Bajrangi और एक का नाम Power Star है।

Pawan Singh New Movie
Pawan Singh New Movie (इमेज श्रेय: इंस्टा/singhpawan999)

Pawan Singh की Bajrangi

पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘बजरंगी -‘ के लिए फैंस काफी उत्साहित है जो एक्शन से भरपूर फिल्म होंगी जिसमे इमोशनल सीन होंगे, 23 फरवरी को इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिससे साफ दिखाया गया है ये फिल्म भाई बहन की रिश्ते पर आधारित हैं जिसकी कहानी एक्शन और इमोशंस से भरपूर होंगी। जिसमे एक्टर न्याय के लिए दुश्मनों को सामना करेंगे। फिल्म के लिए बज बन हुआ हैं कहा जा रहा है कि, पवन सिंह की ‘बजरंगी’ फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है। लेकिन बजरंगी की रिलीज डेट घोषित नहीं हो पाई है।

Pawan Singh Bajrangi Star Cast

जानकारी के लिए बता दे कि, एक्शन थ्रिलर फिल्म बजरंगी मे पवन सिंह के साथ, हर्षिता कश्यप, हर्षिता पंवार और संजीव मिश्रा साथ ही अयाज़ खान के अलाबा अन्य कलाकार नजर आने वाले हैं। जिसे निर्देशित भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सफल डायरेक्टर रजनीश मिश्रा ने किया हैं तो वही म्यूजिक भी रजनीश मिश्रा ने दिया। बजरंग को अभय सिन्हा ने प्रोड्यूस किया हैं।

Pawan Singh की Power Star

उनकी दूसरी फिल्म की बात करें तो, पवन सिंह की अगली फिल्म जो बायोपिक होंगी जिसमे अनछुए पहलुओं को दिखाया जाएंगा। हम बात करें है ‘पावर स्टार’ की जिसका ट्रेलर हाल ही रिलीज हो चुका हैं। जिसमे पवन ने अपने डायलॉग से खूब सुर्खियों बटोरी थी। जिसकी रोमांचक कहानी जिसमे कॉमेडी के साथ एक्शन साथ ही पवन सिंह का एक्शन रूप नजर आ रहा था जो दर्शको के ऊपर अपनी पॉज़िटिव छाफ छोड़ने मे कामयाब रहा।

ट्रेलर से पता लग रहा है ‘पावर स्टार’ जिसमे सुपरस्टार का घमंड और मुसीबतों को दिखाया गया हैं। जिसमे पवन सिंह शहर के एक बाहुबली लड़ाई करते हुए नजर आएंगे। लेकिन ‘पावर स्टार’ की भी रिलीज डेट का ऐलान अभी तक नहीं हो पाया हैं।

Power Star की Star Cast

आपको बता दे कि, पावर स्टार मैड्ज मूवीज के बैनर तले बनाई गई भोजपुरी सिनेमा की फिल्म है जिसके निर्देशक फिरोज खान, लेखक जावेद अहमद तो वही पवन सिंह लीड रोल मे जिनके साथ सुहानी पीयूष, मनोज टाइगर और मधु शर्मा अहम रोल मे हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment