Dhaniya Me Paniya Song: तहलका मचाने के लिए तैयार Pawan Singh लेकर आ रहे न्यू सॉन्ग जाने रिलीज डेट

Dhaniya Me Paniya Song: सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) सुर्खियों बने रहते है जिसकी बजह उनके न्यू म्यूजिक एल्बम। इस महीने कई गानो से धमाका करने वाले पावर स्टार एक बार फिर से धमाका करने आ रहे है। जी हा आज 30 अप्रैल को एक्टर ने ‘धनिया में पनिया’ सॉन्ग की घोषणा की है। गाना रोमांटिक होने वाला है जिसमे पवन सिंह के साथ अपनी आवाज से जादू बिखेरेगी शिल्पी राज, आइए जानते है धनिया मे पनिया सॉन्ग कब रिलीज हो रहा है।

पवन सिंह ने की धनिया में पनिया की सॉन्ग की घोषणा

भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर पवन सिंह के म्यूजिक एल्बम आते ही ट्रेंड होने लगते है। वे एक ऐसे एक्टर है जो अपने फैंस को एक से बढ़कर एक हर महीने म्यूजिक एल्बम रिलीज करते रहते है। ये अप्रैल चल रहा है और इसी महीने ने उनका कई म्यूजिक एल्बम रिलीज हो चुके है। ये पहली बार नहीं वे हर महीने ऐसा करते जो दिखाता है कि, पवन सिंह के गानो की मार्केट कितनी ज्यादा है जिसकी बजह फैंस हैं जो उनके गाने को खूब सपोर्ट करते हाल मे रिलीज हुआ है।

उनका ‘घगरी’ सॉन्ग को फैंस की तरफ से खूब सारा प्यार मिल रहा है ये गाना यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है। इसे 22 अप्रैल को किया गया था लेकिन अब इसके कुछ ही दिन बाद पवन सिंह ने नए म्यूजिक एल्बम ‘धनिया में पनिया’ की अनाउंसमेंट कर दी है। जिससे फैंस इस गाने की रिलीज के लिए और उत्सुक हो उठे है।

कब होंगा रिलीज

सुपरस्टार पवन सिंह ने आज 30 अप्रैल को ‘धनिया में पनिया’ सॉन्ग की जनकारी देते हुए इसका एक पोस्टर भी रिलीज किया है जिसमे वे देशी लुक के साथ कंदे मे गमछे डाले दिख रहे है। तो वही एक्ट्रेस प्रिय रघुवंशी साड़ी पहने हाथ मे पानी के मटके के साथ नजर आ रही है। साथ ही पीछे बैकग्राउंड डांसर देखने को मिल रहे है। हालांकि इस पोस्टर के साथ गाने के रिलीज के बारें मे नहीं बताया गया है लेकिन अन्य गानो की तरह जल्द ही ‘धनिया में पनिया’ सॉन्ग 1 मई या 2 मई की सुबह मे रिलीज हो सकता है।

इस चैनल पर रिलीज होना सॉन्ग

पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी के सॉन्ग की रिलीज चैनल की बात करें तो, जानकारी के अनुसार ‘धनिया में पनिया’ सॉन्ग को Aditya Films यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएंगा। गाने के लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास के होंगे।

अप्रैल को हो हो चुके कई गाने रिलीज

इस महीने पवन सिंह का ‘दिलवा ले जा रुमाल में’ सॉन्ग जो 12 अप्रैल को आया था जिसके बाद 21 अप्रैल को ‘घगरी’ जो तहलका मचा रहा है इसके बाद 2 दिन पहले ‘सेनुरा डाल के’ सॉन्ग रिलीज हुआ था तो वही अब ‘धनिया में पनिया’ सॉन्ग रिलीज हो रहा है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment