Pawan Singh Zareen Khan Song: पवन सिंह और जरीन खान के रोमांटिक सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, हो रहा ट्रेंड

Pawan Singh Zareen Khan Song: पवन सिंह ने इस बार बड़े पैमाने पर गर्दा उड़ा दिया है। T-Seires द्वारा प्रोड्यूस उनका नया म्यूजिक एल्बम जिसमे जरीन खान ने अपने हुस्न से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। गाना का इंटरनेट पर जबरदस्त क्रेज देखना को मिल रहा है यही कारण है कि, पवन-जरीन का ये सॉन्ग नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है।

पवन सिंह और जरीन खान का नया सॉन्ग मचा रहा धमाल

सुपरस्टार पवन सिंह जिनके अक्सर भोजपुरी गाने की डिमांड देखने को मिलती है। फैंस आगामी गानों के लिए एक्साइटेड रहते है। ऐसे में जहा एक्टर भोजपुरी गानों से तो गर्दा उड़ाते ही है। किन्तु आजकल पवन सिंह हिन्दी गानों से भी सोशल मीडिया पर छाए हुए है। कुछ दिन पहले गणेश आचार्य का ‘शंकरा’ सॉन्ग रिलीज हुआ था। जो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है, किन्तु कल उनका 20 अगस्त को रिलीज हुआ नया सॉन्ग धमाल मचा रहा है। जिसमे फैंस को जरीन खान की रोमांटिक अदाएं देखने को मिली है।

पवन सिंह और जरीन खान का रोमांटिक अंदाज

इस रोमांटिक गाना का टाइटल ‘प्यार मैं हैं हम’ (Pyaar Mein Hain Hum Song) जिसमे Pawan Singh और Zareen Khan का रोमांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस जरीन की अदाएं दर्शकों काफी आकर्षित कर रही है। साड़ी में एक्ट्रेस काफी हॉट लगी है। इस म्यूजिक एलबम में पवन सिंह और जरीन खान के बीच में रोमांस को दिखाया गया है। जिसमे दोनों काफी करीब दिखे है। पवन-जरीन की रोमांटिक कैमिस्ट्री सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। यही बजह है कि, ‘प्यार मैं हैं हम’ सॉन्ग यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है।

Video Credit: T-Seires

लोगों ने क्या कहा

एक यूजर ने लिखा है ‘पहली बार गज़ब की कैमिस्ट्री ऐसा लगा दोनों एक दूसरे के लिए बने’ एक ने लिखा ‘एक बिलियन पार होना चाहिए’ जबकि एक ने लिखा, भोजपुरी का किंग अब बॉलीवुड में दहाड़ेंगा’

गाने को मिले इतने व्यूज

पवन सिंह और जरीन खान का ये लेटेस्ट सॉन्ग यूट्यूब पर फर्स्ट नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। जिस पर हर घंटे व्यूज की भरमार देखने को मिल रही है। एक दिन के अंदर ‘प्यार मैं हैं हम’ सॉन्ग को अब तक 54 लाख 37 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके है लाइक तीन लाख से अधिक।

गाने के बारें में

बता दे कि, दर्शकों और श्रोताओं को ‘प्यार मैं हैं हम’ सॉन्ग के लिरिक्स भी पसंद आ रहे है। जो कुणाल वर्मा द्वारा लिखे गए है। जिसे पवन सिंह के साथ पायल देव ने गाया है। और संगीत अदित्या देव का है। देखना होगा पवन सिंह और जरीन खान के ये सॉन्ग 10 मिलियन व्यूज को कितनी जल्दी टच करने वाला है।

Disclaimer: लेख का उद्देश्य पाठकों को ‘प्यार मैं हैं हम’ सॉन्ग की जानकारी देना है। इस गाने के अधिकार निर्माता के पास है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment