Phule Box Office Collection Day 3: समाज को आईना दिखाती फुले ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Phule Box Office Collection Day 3: 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली वन ऑफ द बेस्ट मूवी फुले जो एक फिल्म नहीं बल्कि समाज को आईना दिखाती इस तरह की फिल्में बॉलीवुड मे काफी कम बनती है लेकिन उसके बावजूद भी दुख बात ये है कि, मूवी को देखने के लिए ऑडीयंस की भीड़ सिनेमाघरों मे नहीं दिखाई दे रही, जिससे फिल्म ने शुरुआत से लेकर अब तक कुछ खास कमाई नहीं की लेकिन आउटस्टैंडिंग रिव्यू की बजह फुले ने शनिवार और संडे को ग्रोथ दिखाई है। इसे रिलीज हुए 3 तीन ह चुके कल इसका पहले संडे था जहा इसकी कमाई मे तेजी से ग्रोथ देखी गई आइए जानते हैं Phule Day 3 Collection के बारें मे।

Phule Box Office Collection

साल मे कम ही ऐसी फिल्में बनती है जो न केवल अपने कहानी से सिनेमा मे यादगार बन जाति है। जो समाज के लिए भी जरूरी होती है। जिसमे डायरेक्शन और अभिनय भी कमाल का रहता है।। जहा इस साल के शुरुआत मे छावा ने ये कारनामा किया था तो वही अब फुले ने किया है। हालांकि छावा जो एक वीर योद्धा की कहानी को दर्शाती है तो वही फुले को समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले पर आधारित है। फिल्म मे दिखाया गया कि, कैसे तमाम संघर्षो के बावजूद ज्योतिबा फुले ने पहले अपनी पत्नी को पढ़ाया फिर अन्य लड़कियो को पढ़ाया।

जिसमे ज्योतिबा फुले के रोल मे प्रतीक गांधी नजर आए है ती वही सावित्रीबाई फुले के रोल मे पत्रलेखा नजर आई है फिल्म मे इन दोनों कलाकारों ने लोगो के दिल जीत लिए जिस तरह से प्रतीक गांधी और पत्र लेखा ने किरदार मे घुसकर एक्टिंग की है वो कमाल की है जो उन्हें नेशनल अवॉर्ड अवॉर्ड का हकदार बनाती है साथ ही अनंत महादेवन का ऑडीयंस को 129 मिनट सिनेमाघरों मे बांधे रखने वाला डायरेक्शन जो ऐसा काम कई बार काम कर चुके है। ऐसे मे सभी पहलू मजबूत होने के बाद भी फुले कमाई ज्यादा नहीं हुई है। जो दिखाता है कि, जनता बड़ी मात्रा मे फुले की और आकर्षित नहीं हो रहे हैं।

Phule Box Office Collection Day 3

प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फुले जिसे पहले 11 अप्रैल को रिलीज किया जाना जाता था लेकिन विवाद की बजह इस फिल्म को अब 25 अप्रैल को रिलीज किया गया जहा इसकी पहले दिन की कमाई रिपोर्ट के मुताबिक 15 लाख की रही थी तो वही दूसरे दिन ग्रोथ दिखाते हुए कुल 30 लाख की कमाई, जिससे इसने 2 दिनों से अनुमानित 45 लाख रुपये की कमाई कर ली थी। लेकिन कल फुले का पहला संडे और तीसरा दिन था लेकिन छुट्टी के दिन भी इसकी कमाई लाखो मे रही है लेकिन इसने शानदार ग्रोथ दिखाई कमाई 78 लाख रुपये जिससे सेकनिल्क के अनुसार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट फुले ने 3 दिनों से 1.23 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Phule Box Office Collection Day 3
Phule Box Office Collection Day 3

Phule Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 15 लाख रुपये
Day 2 30 लाख रुपये
Day 3 78 लाख रुपये
टोटल कमाई 1.23 करोड़ रुपये

Phule Box Office Collection Day 3 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन आंकड़े उपलब्ध नहीं है ,

Disclaimer: ये कलेक्शन सेकनिल्क पर आधारित है जिसमे बदलाव हो सकता है। हम इनका दावा नहीं करते।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment