Phule Box Office Collection Day 4: ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी के जीवन पर आधारित फुले जो एक ऐसे बिषय पर बनाई गई है जो बॉलीवुड मे बहुत कम बनती है जिसमे दिखाया गया है कैसे ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी ने मिलकर इस सामज मे उन्हेंने समानता के लिए लड़ाई लड़ी, जिसमे इन्होंने कई मुश्किलों के बावजूद पहली बार बेटियो को पढ़ना स्टार्ट किया था। फिल्म सिनेमाघरों मे लोगो के दिल जीत रही है लेकिन इसके बावजूद फुले के जो कलेक्शन निकल आ रहे है वो, वो बेहद कम है।
जो दिखाते है कि, फुले भले ही अपनी, कहानी, डायरेक्शन और अभिनय के चलते इस साल कि, बेस्ट फिल्मों मे से एक है लेकिन बिजनेस के लिहाज ये फिल्म संघर्ष कर रही है। फिल्म को ऑडीयंस से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल रहा है। दरअसल फुले को रिलीज हुए चार दिन हो चुके है संडे को जहा इसकी कमाई मे उछाल देखने को मिली थी लेकिन सोमवार को फिल्म ने फिर से कम कमाई की आइए जानते है Phule Day 4 Collection कितना हुआ है।
Table of Contents
Phule Box Office Collection
अनंत महादेवन के डायरेक्शन मे बनी फिल्म फुले जो एक बायोग्राफी फिल्म है जिसने रिलीज होते है लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित किया जिसकी बजह इसमे दिखाई गई समाज सुधारक कहानी और फिल्म के लीड कलाकार प्रतीक गांधी और पत्रलेखा जिन्होंने अपने काम को इस तरह से निभाया कि, वे इस फिल्म से नेशनल अवॉर्ड के लिए हकदार है फिल्म मे इन दोनों कलाकारो ने अपने करियर की अब तक की वन ऑफ द बेस्ट परफॉरर्मेंस है। साथ ही फुले मे किया गया डायरेक्शन जो काबिले तारीफ है।
जबकि फिल्म मे अन्य बॉलीवुड जैसा कोई धूम धड़ाका, गाना, एक्शन नहीं है लेकिन उसके बावजूद इसका डायरेक्शन लास्ट तक आपको बांधे रखेगा। लेकिन समाज के लिए एक बेहतर फिल्म बनाई गई फुले को दर्शक ज्यादा संख्या मे नहीं मिल पा रहे है। हालांकि फिल्म को जनता ने भी सराहा है। किन्तु हर फिल्मों के लिए कमाई करना जरूरी होता है जिससे पता लगता है कि, फिल्म सफल हुई या फ्लॉप ऐसे मे इस स्थिति मे फुले कमजोर नजर आ रही है।
Phule Box Office Collection Day 4
जी हा ड़ासिंग शिवा फिल्म्स और किंगमेन प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फुले की अब तक की कमाई काफी कमजोर रही है हालांकि अपने जबरदस्त रिव्यू के चलते फुले ने धीमी ओपनिंग के बाद थोड़ी ग्रोथ देखी गई थी लेकिन सोमवार को इसके कमाई फिर से नीचे आ चुकी है। दरअसल जहा इसका ओपनिंग डे कलेक्शन 15 लाख रुपये का रहा था जबकि दूसरे दिन का कलेक्शन 30 लाख का हुआ लेकिन तीसरे दिन इसने 50 लाख को पार किया कमय 60 लाख रुपये तो वही कल फुले का चौथा दिन था जिसने सोमवार को कुल 24 लाख का कलेक्शन किया जिससे 4 दिनों से फुले का इंडियन नेट कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार 1.29 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Phule Box Office Collection Day Wise
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 15 लाख रुपये |
Day 2 | 30 लाख रुपये |
Day 3 | 60 लाख रुपये |
Day 4 | 24 लाख रुपये |
टोटल कमाई | 1.29 करोड़ रुपये |
केसरी 2 और जाट से मिल रही कड़ी टक्कर
बता दे कि, इस समय दो फिल्में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है एक अक्षय कुमार की केसरी 2 और दूसरी सनी देओल की जाट जो पिछले कई दिनों से सिनेमाघरों मे लोगो की फेवरेट बनी हुई है जिससे इन 2 फिल्मों के बीच फुले का कलेक्शन काफी कम आ रहा है। इनके अलाबा 1 मई को 2 फिल्में और रिलीज हो रही है जिससे फुले कमाई मे मामले और नीचे जा सकती है।
Note: ये आंकड़े सेकनिल्क के मुतबिक बताए गए है जिसमे बदलाव हो सकते है।
ये भी पढ़े…