Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर मे से एक प्रमोद प्रेमी यादव अपनी आवाज और गाने मे अपने एक्सप्रेशन से लोगो को अपना दीवाना बनाते है। जैसे अब उनका एक लेटेस्ट सॉन्ग ने भोजपुरी फैंस को दीवाना बना दिया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। जी हा हाल ही मे रिलीज हुआ ‘फोटो खींचे वाल’ सॉन्ग को जनता काफी प्यार दे रही है।
जिसमे प्रोमोद प्रेमी फोटोग्राफर के रोल मे नजर आ रहे है जिनके देशी अंदाज़ और एक्ट्रेस के साथ गज़ब के तालमेल मे यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया है। ये गाना लोगो को इसलिए भी एंटरटेन है क्योकि इसके आकर्षित लिरिक्स और डायरेक्शन जिसमे प्रमोद प्रेमी और कोमल दुबे की जुगलबंदी को बेहतर तरह से दिखाया गया है।
गाने के आवाज ने किया लोगो को आकर्षित
प्रमोद प्रेमी यादव जिनकी आवाज दर्शको के दिल जीत ने के लिए काफी होती है जिस तरह से वे फ़ीमेल सिंगर के साथ गाना गाने मे लय उत्पन्न करते है वो कमाल की है यही कारण है कि, उनके गाने ने केवल सुनने बल्कि झूमने को भी मजबूर करते है ऐसे मे ‘फोटो खींच वाला’ गाने मे भी अपनी आवाज को बेहतर तरह से प्रस्तुत किया है। जो हर किसो को सुनने के लिए आकर्षित करेंगा। साथ ही शिवानी सिंह ने भी जिस तरह से इनके साथ लय मे गया है। वो लोगो को और एंटरटेन कर रहा है।
झूमने पर मजबूर करने वाले बोल और संगीत
Video Credit: Wave Music
हिट गाने मे सबसे ज्यादा योगदान लिरिक्स का होता है ऐसे मे ‘फोटो खींच वाला’ जिसमे निक्की दुबे के शानदार सुनने को मिले जो एक मोनोरंजक लिरिक्स को दर्शा रहे हैं। जिसने इस गाने को हिट की और दखेला है। साथ ही झूमने पर मजबूर कर देने वाला संगीत जो जिसे प्रियांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है। जो आपको एंटरटेन करने का बादा करेंगा। जो वाकई सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। साथ ही पवन पाल का वीडियो डायरेक्शन जो इस गाने की और शोभा बढ़ा रहा है।
प्रमोद प्रेमी और कोमल सिंह की बेहतरीन कैमिस्ट्री
‘फोटो खींच वाला’ जिसमे प्रमोद प्रेमी यादव के साथ कोमल सिंह ने अपनी नोटंकी से लोगो को अपनी और आकर्षित किया है। वीडियो मे इनकी जुगलबंदी गाने को एक अलग स्तर पर लेकर जा रही है। जो देखने लायक है।
आप देख सकते है प्रमोद प्रेमी इस गाने मे इसके बोल के अनुसार देसी स्टाइल के साथ फोटोग्राफी के रोल मे नजर आए है। जो एक फंक्शन मे फोटो खीच के लिए आते है जहा कोमल दुबे अलग-अलग अंदाज मे फोटो खिचवाती नजर आ रही है।
यूट्यूब पर हो रहा है ट्रेंड
कमाल के लिरिक्स, शानदार आवाज और अन्य पहलू की बजह से ‘फोटो खींच वाला’ सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है जिसे Wave Music चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने ने अब तक 7 लाख से ज्यादा व्युज बटोर लिए है।
ये भी पढ़े…
- Bhojpuri Trending Song: खेसरी लाल यादव के नए गाने ने मचाया धमाल, हो चुका वायरल
- Arvind Akela Kallu New Song: ‘जहरिया लागेलु एधनिया’ गाने से धमाल के लिए तैयार कल्लू इस दिन होंगा रिलीज
- Bhojpuri Video: पवन सिंह और आस्था सिंह ने ‘राजा जी’ गाने मे मचाया धमाल देखे विडियो

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।