Pramod Premi Ydav Tejasvi Hai Song: तेजस्वी के समर्थन में गूंजा प्रमोद प्रेमी का गाना, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ‘तेजस्वी सॉन्ग’

Pramod Premi Ydav Tejasvi Hai Song: इस समय तेजस्वी यादव बना आधारित सॉन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। गाना कल 8 अगस्त को रिलीज हुआ है। जो जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमे प्रोमोद प्रेमी की आवाज सुनने को मिल रही है।

प्रमोद प्रेमी यादव का ‘तेजस्वी सॉन्ग’ हुआ रिलीज

भोजपुरी सिनेमा अपनी फिल्मों के साथ शानदार म्यूजिक एल्बम के लिए भी जाना जाता है। जिनके गाने बॉलीवुड सॉन्ग को भी टक्कर देते है। जिसकी बजह गांव/देहाती लोगों के बीच में भोजपुरी गानों को लेकर जबरदस्त क्रेज इन इन क्षेत्रों में भोजपुरी गानों को बेहद प्यार मिलता है। ऐसी ही एक सॉन्ग जो गांव के साथ शहरी दर्शकों के बीच में धमाल मचा रहा है। ये गाना कोई रोमांटिक या इमोशल नहीं है। बल्कि राजनीतिक पार्टी के नेता पर आधारित एक लोक गीत है। जिसकी आवाज और लिरिक्स ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।

प्रमोद प्रेमी यादव की आवाज में सॉन्ग

दरअसल कल 8 अगस्त को भोजपुरी सॉन्ग ‘तेजस्वी हैं’ को Sundari Bhojpuri चैनल पर रिलीज किया गया है। जो लोकप्रिय अभिनेता और सिंगर प्रमोद प्रेमी की आवाज में है। ये सॉन्ग पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर आधारित है। जिसके लिरिक्स लोगों का ध्यान खीच रहे है। रिलीज होते ही इस लेक गीत की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है।

Video Credit: Sundari Bhojpuri

लोगों ने दिया जमकर रिएक्शन

धूम मचा रहा ‘तेजस्वी हैं’ सॉन्ग को दर्शकों की तरफ शानदार प्यार मिल रहा है। जैसी ही गाना रिलीज हुआ तो, लोगों की तरफ इस पर काफी कमेन्ट देखने को मिल रहे है। जहा वे RJD पार्टी को सपोर्ट में काफी कमेन्ट कर रेह है। एक यूजर ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा ‘जय RJD जय तेजस्वी जी जय बिहार’ एक ने लिखा ‘राजद जिंदाबाद’ तो वही एक ने लिखा ‘वीर तेजस्वी जिंदाबाद’ RJD पार्टी के सपोर्ट में ढेर सारे कमेन्ट लोगों ने किए है।

गाना के बारें में

गाना का विडियो डायरेक्शन गुड्डू पटेल ने किया है। जबकि ‘तेजस्वी हैं’ सॉन्ग में लिरिक्स सोनू सुधाकर के है। म्यूजिक विक्की वॉक्स के है। इस म्यूजिक एल्बम में तेजस्वी यादव के विडियो और तस्वीरों को अटैच किया गया है। जहा एक तरफ प्रमोद प्रेमी गाते नजर आ रहे है तो वही दूसरी तरफ तेजस्वी को दिखाया गया है।

प्रमोद प्रेमी के हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग

बता दे कि, उनके पिछले कुछ दिनों के अंदर कई गाने रिलीज हो चुके है। हाल ही उनका शानदार सॉन्ग ‘जवान किस्मत में लिखल वा’ रिलीज हुआ था। जिसे इनके साथ अनामिका त्रिपाठी ने गाया था। तो वही ‘रंगदार के अखाड़ा’ और ‘सुनS ए बहिन’ सॉन्ग पिछले एक हफ्ते में रिलीज हो चुके है।

Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य पाठकों को नवीनतम जानकारी प्रदान करना है। जो प्रमोद प्रेमी यादव के नए सॉन्ग ‘तेजस्वी हैं’ पर आधारित है। गाने के अधिकार निर्माता के पास है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment