Pushpa 2 Box Office Collection Day 10: जाने पुष्पा 2 दंगल और बाहुबली 2 से कितने दूर।

अल्लु अर्जुन की तेलुगू फिल्म Pushpa 2 Box Office Collection Day 10 सिनेमाघरों मे पिछली फिल्मों से यू कहे तो, इंडियन सिनेमा की सभी फिल्मों से दमदार प्रदर्शन दिखा है। इसने अब तक इतिहासिक कमाई के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी क्रिएट कर दिए है। जी हा दोस्तों जहा इसने 1000 करोड़ के आंकड़े को मात्र 6 दिनों मे नया इतिहास बनाया था। तो वही इसकी नजर दंगल और बाहुबली 2 पर हैं। आइए जानते इन फिल्मों से पुष्पा 2 अभी कितनी दूर है। और साथ ही Pushpa 2 Day 10 Collection की रिपोर्ट को भी बताएंगे।

Pushpa 2 Box Office Collection (पुष्पा 2 का का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन)

पुष्पा 2 एक तेलुगू फिल्म थी। लेकिन क्रेज इसका साउथ से ज्यादा नॉर्थ मे देखने को मिला हैं। यही कारण था मेकर्स ने पुष्पा 2 के लिए सबसे ज्यादा नॉर्थ ऑडीयंस को टार्गेट किया था। क्योकि उन्हें पता था। की पुष्पा 2 को हिन्दी ऑडीयंस के बीच मे काफी बज बना हुआ हैं। जिसके कारण मेकर्स ने पुष्पा 2 ट्रेलर नॉर्थ मे देशी ऑडीयंस के बीच रिलीज किया है। जिसका शानदार रिजल्ट अब देखने को मिल रहा है।

ये फिल्म साउथ से ज्यादा नॉर्थ मे कमाई कर रही हैं। फिल्म ने जहा पहले ही सबसे फास्ट 1000 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। तो वही इसकी नजर दंगल और बाहुबली 2 पर ये दो फिल्में इंडियन सिनेमा की हाइस्ट ग्रोसिंग फिल्में हैं। आइए जानते इसकी टोटल कमाई की बारें मे।

पुष्पा 2 को रिलीज हु आज 9 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। ऐसे मे इसने इंडिया और ओवरसीज मे रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया है। हिन्दी दर्शको को पुष्पा 2 इतनी पसंद आ रही है। की ये आने वालों दिनों हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर अब तक सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है। जी हा दोस्तों पुष्पा 2 जिसने सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 9 दिनों मे अनुमानित 762.1 करोड़ का संग्रह तेलुगू, तमिल, हिन्दी, मलयालम और कन्नड भाषा से कर लिया हैं।

 Pushpa 2 Box Office Collection Day 10

Pushpa 2 Box Office Collection Day 10

जानकारी के लिए बता दे की, आज पुष्पा 2 के 10 वें दिन की रिपोर्ट देखने को मिल रही है। उसके अनुसार इसने 12 बजे तक 7 करोड़ से से ज्यादा की कमाई कर ली है।

DayIndian Net Collection
Day164.25+10.65 करोड़ रुपये
Day93.8 करोड़ रुपये
Day119.25 करोड़ रुपये
Day141.05 करोड़ रुपये
Day64.45 करोड़ रुपये
Day51.55 करोड़ रुपये
Day43.45 करोड़ रुपये
Day37.45 करोड़ रुपये
Day36.3 करोड़ रुपये (अनुमानित)
Total762.1 करोड़ रुपये
Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार कलेक्शन बताए गए है।

पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तो वही इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 11,00 करोड़ के आंकड़े को पार किया हैं। ऐसे मे आने वाले कुछ ही दिनों मे यश की ‘केजीएफ़ 2’ और एसएसएस राजमौली की ‘आरआरआर’ के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ने वाली हैं। इन दो साउथ फिल्मों ने 1200 से ज्यादा की कमाई इंडिया सहित दुनिया भर से की थी।

पुष्पा 2 दंगल और बाहुबली 2 से कितनी दूर

अब बात करें भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ग्रोसिंग फिल्मों की तो, इसमे एक बॉलीवुड और एक तेलुगू फिल्म हैं, जहा रिपोर्ट के अनुसार बाहुबली 2 ने कमाए थे 1800 करोड़ से ज्यादा तो वही दंगल ने 2000 करोड़ से जादा की कमाई वर्ल्डवाइड सहित की थी। ऐसे मे अल्लु अर्जुन काफी कम समय 11,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। जिस तरह से दुनिया भर मे इसकी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार हैं। उसे देखते हुए पुष्पा 2 इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे करके पहली भारतीय फिल्म बन सकती है। फ़िहलाल अभी इसके बारें मे कुछ नहीं कहा जा सकता, की पुष्पा 2 इनके लाइफटाइम कलेक्शन पीछे करेंगी या नहीं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment