Pushpa 2 Box Office Collection Day 41: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 41 कितना रहा

पुष्पा 2 का कहर जारी हैं जहा एक तरफ साउथ की गेम चेंजर जो बॉक्स ऑफिस पर काफी कम कमाई कर रही हैं। लेकिन एक महीने से ज्यादा रिलीज़ होने के बाद भी Pushpa 2 Box Office Collection Day 41 पर करोड़ो रुपये की कमाई करने मे सफल हो रही हैं। लेकिन अब फायनली इसके कलेक्शन लाखों मे आ चुके हैं। जी हा दोस्तों अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 जिसके कल के 40 वें दिन के कलेक्शन ड्रॉप देखा गया हैं।

जिससे अब कहा जा सकता हैं ये फिल्म अब अंतिम चरण मे आ चुकी हैं। आइए जानते हैं, Pushpa 2 ने कल 40 वें दिन कितनी कमाई की साथ ही Pushpa 2 Box Office Collection Day 41 वें दिन कितनी कमाई कर रही हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection

ये कहना गलत नहीं होंगा कि, पुष्पा 2 इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई हैं। क्योकि भले ही दंगल ने दुनिया भर से 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हो, लेकिन इसमे चीन के कलेक्शन शामिल हैं। वहा इसने तगड़ी कमाई की थी। लेकिन बिना चाइना के रिलीज से पुष्पा 2 इसके करीब आ चुकी हैं। फ़िहलाल पुष्पा 2 जिसे दिसंबर महीने के शुरुआत मे रिलीज किया गया था। अब इसे रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी ये बम्पर कमाई कर रही हैं।

हालांकि अब जाकर पुष्पा 2 ने लाखों की कमाई करना स्टार्ट कर दिया है। जी हा इसके कल के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। जिसे देखने के बाद लग रहा हैं कि, पुष्पा 2 अब अपने अंतिम दौर मे आ चुकी हैं। क्योकि कल 40 वें दिन सेकनिल्क के अनुसार पुष्पा 2 ने अनुमानित 1 करोड़ रुपये को ही टच किया हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि, अब पुष्पा 2 का खेल खत्म हो चुका हैं। आने वाले वीकेंड ये फिल्म भले ही ग्रोथ दिखाई, पर अब जादा समय ये थिएटर मे रुक नहीं सकती हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 41

आज भी पुष्पा 2 धीमी शुरुआत के कारण ओपन हुई हैं। शुरुआती आंकड़े के अनुसार पुष्पा 2 आज भी 41 वें दिन 1 करोड़ रुपये के आंकड़े को टच कर सकती हैं। बता दे कि, इसने सेकनिल्क के अनुसार 41 वें दिन सुबह के 110 बजे तक 0.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 41
Pushpa 2 Box Office Collection Day 41

Pushpa 2 Box Office Collection Day Wise

DayIndia Net Collection
Week 1 725.8 करोड़ रुपये
Week 2 264.8 करोड़ रुपये
Week 3 129.5 करोड़ रुपये
Week 4 69.65 करोड़ रुपये
Week 5 25.25 करोड़ रुपये
Day 37 1.15 करोड़ रुपये
Day 38 2 करोड़ रुपये
Day 39 2.35 करोड़ रुपये
Day 40 1 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 1221.5 करोड़ रुपये
Day 41 0.03 करोड़ रुपये (सुबह 7 बजे तक)

Pushpa 2 Total Box Office Collection

इस तेलुगू फिल्म के अब तक की टोटल कमाई की बात करें तो, पुष्पा 2 ने सभी भाषा से 40 दिन तक 1221.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं। जिस तरह से अब इसके आंकड़े सामने रहे हैं। ऐसे मे इसका 1300 करोड़ रुपये के क़ल्ब मे शामिल होना मुश्किल हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 41 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो, जानकारी के लिए बता दे कि, अभी इसके ओवरसीज कलेक्शन अपडेट नहीं हुए हैं। अंदाजा लगाया है कि, पुष्पा 2 ने अब तक कल के कलेक्शन को मिलाकर 1850 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया होंगा। इस कमाई के साथ देखना होंगा की क्या पुष्पा 2 दुनिया भर से 1900 करोड़ रुपये के क़ल्ब एंट्री मारती है नहीं। क्योकि अब इसके कलेक्शन मे ड्रॉप देखा जा रहा हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment