Pushpa 2 Box Office Collection Day 48: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 48 कितना रहा

अल्लु अर्जुन की Pushpa 2 Box Office Collection Day 48 है जी हा आज इस तेलुगू फिल्म सिनेमाघरों मे 47 वां दिन ऐसे मे इतने दिनों के बाद भी ये फिल्म मेकर्स को पैसे छाफ कर दे रही है लेकिन फायनली इसकी कमाई का ग्राफ नीचे स्तर पर आ चुका हैं। जिससे लग रहा है कि, पुष्पा 2 चंद दिनों मे ही सिनेमाघरों से हटने वाली है आइए जानते Pushpa 2 ने कल 46 वें दिन कितनी कमाई की साथ ही आज Pushpa 2 Day 47 वें दिन कितनी कमाई कर सकती है। आइए जानते है विस्तार से इसका टोटल कलेक्शन के बारें मे।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 48

बाहुबली फ्रेंचाइजी से अपना साम्राज्य स्थापित करने वाला साउथ सिनेमा जिसने नॉर्थ मे अपने पैर पसार लिए है। जिसके उदाहरण सामने है जी हा बाहुबली पार्ट 1 और पार्ट 2 के बाद ये परंपरा जारी है। साउथ सिनेमा ने नॉर्थ ऑडीयंस के बीच दमदार पकड़ बनाने का श्रेय बाहुबली फ्रेंचाइजी को जाता है जिसने हिन्दी ऑडीयंस के बीच उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर क्रेज उत्पन्न किया है।

यही करण है कि, जब बाहुबली 2 के बाद ‘आरआरआर’ आई तो इसने भी नॉर्थ मे जमकर कमाई की ऐसे मे फिर से साउथ की पुष्पा 2 जब रिलीज हुई तो, इसने इंडियन सिनेमा के सभी रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है हालांकि वर्ल्डवाइड आंकड़े के अनुसार ये ये दंगल से थोड़ी पीछे है। पर पुष्पा 2 ने इंडिया मे सबसे ज्यादा कमाई कर ली हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection Total
Pushpa 2 Box Office Collection Total

Pushpa 2 Box Office Collection Total

जिसने अकेली हिन्दी वर्जन से 800 करोड़ से ज्यादा कमाई की हैं। जो आज तक किसी फिल्म ने सिंगल भाषा से इतना कलेक्शन नहीं किया है, फ़िहलाल अब पुष्पा 2 अब अंतिम मे दौर मे आ चुकी है। इसके कलेक्शन लाखों मे हैं जी हा कल 47 वें दिन की रिपोर्ट आ चुकी है जिसके कलेक्शन लाखों मे है।

इसने 44 वें दिन 95 लाख रुपए की कमाई की 45 वें दिन 1.1 करोड़ और 46 वें दिन 1.5 करोड़ तो वही कल पुष्पा 2 ने अब तक सबसे कम कलेक्शन किया हैं सेकनिल्क के अनुसार 47 वें दिन पुष्पा 2 ने अनुमानित 65 लाख रुपये के ही कमाई की हैं। ऐसे मे इस तेलुगू फिल्म का टोटल कलेक्शन 47 दिनों का हो चुका हैं इंडिया से सभी भाषा का 1228.9 करोड़ रुपये का हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 48

पुष्पा 2 के आंकड़े इस लिए कम आ रहे है क्योकि वर्किंग डे चल रहे है लेकिन जैसी ही वीकेंड शुरू होंगा फिर से पुष्पा 2 के कमाई ग्रोथ देखा जाएंगा फ़िहलाल ये आज भी 60 से 70 लाख के बीच की अनुमानित कमाई कर सकती है तथा आज 48 वें दिन 11 बजे तक पुष्पा 2 ने 0.03 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 48

DayIndian Net Collection
Week725.8 करोड़ रुपये
Week264.8 करोड़ रुपये
Week129.5 करोड़ रुपये
Week69.65 करोड़ रुपये
Week25.25 करोड़ रुपये
Week9.7 करोड़ रुपये
Day 44 0.95 करोड़ रुपये
Day 45 1.1 करोड़ रुपये
Day 46 1.5 करोड़ रुपये
Day 47 0.65 करोड़ रुपये
टोटल कमाई1228.9 करोड़ रुपये
Day 480.03 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)

Pushpa 2 Collection Worldwide Day 48

पुष्पा 2 ने विदेशों मे भी कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं अभी ये हर रोज विदेशों से इंडिया से थोड़ा कम कलेक्शन कर रही रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 की वर्ल्डवाइड कमाई 1831 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी हैं। फ़िहलाल देखना होंगा की क्या अल्लु अर्जुन की ये फिल्म अपने लाइफटाइम मे 1900 करोड़ के आंकड़े को टच कर पाएंगी या नहीं

Sharing Is Caring:

Leave a Comment