Pushpa 2 Ka Trailer Kab Aayega: पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ जिसके ट्रेलर का इंतेजार सभी भारतीय ऑडीयंस कर रही हैं, ये एक तेलुगु फिल्म हैं। लेकिन इसका क्रेज सभी भाषा मे देखने को मिल रहा हैं। फ़िहलाल अभी दर्शक इसके ट्रेलर को लेकर ज्यादा एक्साइटेड हो रही हैं। जो जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज होने वाला हैं। ऐसे में हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं की पुष्पा 2 के ट्रेलर कितने बजे रिलीज किया जाएंगा। आइए जानते हैं।
Table of Contents
पुष्पा 2 का ट्रेलर आने में कुछ समय बाकी
अल्लु अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसमे वे पुष्पा राज के रोल में पहली ही प्रसिद्ध हो चुके हैं। तो वही पुष्पा की पत्नी की रूप में नजर आई रश्मिका मंदाना जिन्हों ने श्रीबल्ली का किरदार निभाया हैं। ये किरदार भी उनका करियर सबसे बेस्ट माना जा रहा है। जिससे वे नॉर्थ ऑडीयंस के बीच में काफी पॉपूलर हो गई। साथ ही इसमे नजर आए फरहाद फासिल और श्रीतेज, अजय घोष जैसे अन्य कलाकार।
पुष्पा 2 शाम 6 बजे रिलीज किया जाएंगा
जल्द रिलीज डेट के कारण इस फिल्म को लेकर दर्शको का बज हर दिन बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में मेकर्स की तरफ से इसके ट्रेलर की रिलीज जानकारी सामने आ गई हैं। साथ ही ये भी कंफर्म हो गया की ये कितना समय आने वाला हैं। रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 का ट्रेलर 17 नवंबर को शाम 6.03 बजे ग्रेंड रिलीज किया जाएंगा।
पटना में भव्य कार्यक्रम
जानकारी के लिए बता दे की इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर पटना शहर में बड़े स्तर पर रिलीज किया जा रहा हैं। जिसका भव्य कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में पहली बार कोई भारतीय फिल्म का ट्रेलर ‘पटना’ में रिलीज हो रहा हैं। इससे पहले किसी भी फिल्म निर्माता ने पटना में अपना फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया हैं। ये मेकर्स की ये खास प्रोमोशन स्ट्रेटजी हैं।

मास ऑडीयंस को किया टारगेट
साउथ की पुष्पा 2 के मेकर्स ने छोटे शहरो को ध्यान में रख कर बनाई हैं। जिससे की ज्यादा से ज्यादा सिंगल स्क्रीन से कमाई हो, क्योकि साउथ की फिल्में सिंगल स्क्रीन से ज्यादा सफल बनती हैं। ऐसे में नॉर्थ में भी पुष्पा 2 को आम लोगो के बीच में ज्यादा प्रोमोशन कर रहे हैं। क्योकि फिल्में ज्यादा सफल मास ऑडीयंस से होती हैं। जिसका उदाहरण हमे साउथ में देखने को मिलता हैं। लेकिन इसके मुक़ाबले बॉलीवुड छोटे-छोटे शहरों कीऑडीयंस को नजरअंदाज करता जा रहा हैं। अभी के टाइम पर भी बॉलीवुड की फिल्मों के मेकर्स मैट्रो शहरों और मल्टीप्लेक्स को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं।
लेकिन हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा फिल्में वही सफल हुई हैं। जिन्हों ने सिंगल स्क्रीन्स से भरपूर साथ मिला हैं। जिसका उदारण हम जवान, गदर 2 और स्त्री 2 जैसी फिल्मों का देख चुके हैं। जिन्हों ने सिंगल स्क्रीन पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं।
ऐसे में पुष्पा 2 को ज्यादा से ज्यादा मेकर्स छोटे शहरों और कस्बो को टार्गेट कर रहे हैं, जिससे बड़ी मात्रा में दर्शको को थिएटर मे खीच सके हैं। क्योकि पुष्पा 2 को लेकर हिन्दी की देसी ऑडीयंस के बीच में काफी क्रेज हैं। जिसका पता मेकर्स को भी हैं। इसके पहले पार्ट ने उत्तर प्रेदेश के शहरो में सिंगल स्क्रीन पर शानदार कमाई की थी ।
जानकारी के लिए बता दे की 5 दिसंबर को ये इंडिया और दुनिया भर में रिलीज किए तैयार हैं। जिसकी एडवांस विदेशों में शुरू की जा चुकी हैं। जहा से पुष्पा 2 को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा हैं।