Pushpa 2 Update: पुष्पा 2 का नया रिकॉर्ड लोगों ने किया ऐसा काम मेकर्स हुए मलामाल

Pushpa 2 Update: जहा पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने हाल मे 1000 करोड़ रुपए की कमाई करके अपने रिलीज से पहले सबको चौका दिया हैं। क्योकि किसी भी फिल्मे ने इतना प्री रिलीज कलेक्शन नहीं किया हैं। तो वही अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) की इस फिल्म ने फिर से एक ऐसा कारनामा कर दिया की हर कोई इसकी चर्चा कर रहा हैं।

Pushpa 2 के लिए 7 लाख लोगों ने दिखाया प्यार

पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2 इन दिनों काफी तगड़ा माहौल बना हुआ हैं। इसकी रिलीज का इंतेजार लोग काफी दिनों से कर रहे है। लेकिन अभी भी इस पर काम चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी बिना रिलीज हुए पहले ही इसने रिकॉर्ड कमाई कर ली हैं। जो अब तक किसी भी फिल्म ने अपने रिलीज से पहले पुष्पा 2 जितनी कमाई नहीं की हैं।

इसी बीच पुष्पा 2 ने एक और कारनामा करके दिखाया है। ये कारनामा इसने ‘पेटीएम’ और ‘बुक माय शो’ पर दिखाया हैं। दरअसल दर्शक पुष्पा 2 की एडवांस बूकिंग करना चाहते हैं। जिसके लिए लोगों ने पेटीएम और बुक माय शो पर इस फिल्म की एडवांस बूकिंग के लिए इंटरेस्टेड सेक्शन पर क्लिक करके बताया दिया की हम पुष्पा 2 के लिए काफी इंटरेस्टेड हैं। ऐसे में जब इसकी एडवांस बूकिंग ओपन होंगी तो, उन्हें नोटिफिकेशन सबसे पहले मिल जाएँगी।

दोस्तों इस फिल्म की पूरी शुंटिंग अभी खत्म नहीं हुई हैं इसका लास्ट शूट जल्दी ही खत्म होने वाला हैं। ऐसे में अब 6 दिसंबर को रिलीज होनी वाली पुष्पा 2 के ट्रेलर के लिए मेकर्स तैयारी करेंगे। जो हमे नवंबर मे यूट्यूब पर देखने को मिलेंगा। लेकिन रिलीज से एक महिना पहले ही इसने रिकॉर्ड बनाने चालू कर दिए है।

Pushpa 2 का नया कारनामा

अल्लु अर्जुन की इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले तगड़ा बश बना हुआ है। पुष्पा 2 का क्रेज इस कदर लोगों के ऊपर चड़ा हैं की इसने एक और कारनामा कर दिया हैं। जो इस फिल्म की लोगों के बीच में एक्साइमेंट को दिखाता है दरअसल पेटीयम और बुक माय शो के अनुसार जहा बुक माय शो पर इस फिल्म को देखने के लिए इंटरेस्टेड वाले ऑप्शन पर 431.4 लाख लोगों ने क्लिक किया हैं।

तो वही पेटीयम पर ये संख्या 281.9 लाख लोगों की जहा उन्हों ने इंटरेस्टेड ऑप्शन पर पर क्लिक करके ये बताया दिया की जब भी पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू होंगी, तो हमे नोटिफिकेशन सबसे पहले पहुंचे।

पुष्पा 2 का नया रिकॉर्ड

बुक मई शो और पेटीयम पर लोगों ने बताया दिया हैं की हम पुष्पा 2 के लिए कितने एक्साइटेड है। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर कुल 7 लाख लोगों ने इसके टिकट पर रुची दिखाई हैं। जो अबतक का किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा आंकड़ा हैं। बता दे ये आंकड़ा 23 अक्टूबर तक का ही हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक सामने आएंगी तो, इसमे और लोग इसके टिकट पर अपना प्यार दिखाएंगे।

पुष्पा 2 और छावा एक साथ

ऐसे में अब पुष्पा 2 ने लगभग ये कंफार्म कर दिया है। इसकी ओपनिंग साउथ के साथ-साथ नॉर्थ में भी इतिहासिक होने वाली हैं। लेकिन ये इतना भी नहीं हैं क्योकि 6 दिसंबर को विक्की कौशल भी अपनी नई फिल्म ‘छावा’ लेकर आ रहे हैं। जिसका टीजर पहले ही लॉन्च किया जा चुका जिसे दर्शको ने ‘छावा’ के टीजर को अच्छा रिस्पांस दिया हैं। ऐसे में पुष्पा 2 के लिए ये राह आसान नहीं होंगी।

फ़िहलाल इन दोनों ही फिल्मों का क्लैश से नुकसान होने वाला है। जहा नॉर्थ में पुष्पा 2 की ओपनिंग में छावा की बजह से थोड़ी बहुत गिराबट देखने को मिल सकती है। तो वही विक्की कोशल की ‘छावा’ को ‘पुष्पा 2’ से काफी ज्यादा खतरा हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment