Raid 2 Advance Booking Day 1: रैड 2 ने एडवांस बुकिंग मे मचाया धमाल, कर ली तगड़ी कमाई

Raid 2 Advance Booking Day 1: अजय देवगन की चर्चित फिल्म रैड 2 जिसे रिलीज होने मे कुछ दिनों का समय ही बचा हुआ है ऐसे मे इसने अपनी एडवांस बुकिंग के द्वार खोल दिए है जहा से रैड 2 को शुरुआत मे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। जी हा दरअसल रैड 2 की एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। जहा से ये तगड़ी कमाई करने लगी है आइए जानते है Raid 2 Advance Booking Report का हाल क्या है।

Raid 2 Advance Booking हुई शुरू

आजाद फिल्म के बाद अजय देवगन जल्द ही कुछ दिनों मे बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है भले ही आजाद कमाई के मामले मे कमजोर रही थी लेकिन उनकी रैड 2 से उम्मीदें ज्यादा है क्योकि फिल्म का अच्छा बज देखना को मिल रहा है साथ ही ये 2018 मे आई रैड का सीक्वल और सबसे खास इस क्राइम थ्रिलर कहानी को देखने के लिए ऑडीयंस काफी इंतेजार मे हैं क्योकि दर्शको की एक्साइमेंट इसकी एडवांस बुकिंग मे भी देखने को मिल रही है। दरअसल रैड 2 एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसे निर्माता ने कुछ दिन पहले स्टार्ट किया है जो एक अच्छा फेसले है जहा से तगड़ी कमाई करनी स्टार्ट कर दी हैं।

Raid 2 Advance Booking Day 1

अजय देवगन की फिल्म रैड 2 जो सकारात्मक रिव्यूज के साथ एडवांस बुकिंग से शानदार कमाई कर रही है। इसने ब्लॉक सीट्स के साथ करोड़ो मे कमाई कर ली है। दरअसल सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रैड 2 ने अभी तक 15 हजार से ज्यादा टिकट बुक कर लिए है। जिसे शोज 3187 मिले है जिससे इसकी कमाई 48.18 लाख की हो चुकी है। साथ ही रैड 2 ने ब्लॉक सीट्स के साथ आंकड़ा 1.14 करोड़ का हो चुका है।

Raid 2 Advance Booking Day 1
Raid 2 Advance Booking Day 1

रैड 2 पहले दिन करेंगी धाकड़ कमाई

इसकी एडवांस कुछ समय पहले ही स्टार्ट हुई जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, रैड 2 के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है। जिसकी मुताबिक ये पहले दिन तगड़ी कर सकती है। उम्मीदें है रैड 2 पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कर सकती है हालांकि रैड 2 के ओपनिंग डे के कलेक्शन के बारें मे कुछ नहीं सकता है क्योकि अभी रिलीज मे तीन दिनों का समय बचा हुआ है देखते है रिलीज से पहले ये एडवांस बुकिंग मे क्या कमाल करती है।

रैड 2 मे आएंगे ये कलाकार नजर

क्राइम थ्रिलर फिल्म रैड 2 मे अजय देवगन फिर से अमय पटनायक की भूमिका मे होंगे, तो वही रितेश देशमुख खलनायक की भूमिका मे है। साथ ही फ़ीमेल लीड मे वाणी कपूर अजय की पत्नी के रोल मे है। फिल्म इस बार 4200 करोड़ का पर्दाफाश होने वाला है। जिसे आप 1 मई को सिनेमाघरों मे देख सकते है। इसे राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment