Raid 2 Box Office Collection Day 3: रैड 2 ने दूसरे दिन की छप्पड़ फाड़ कमाई, तो वही आज रिकॉर्ड कलेक्शन की और

Raid 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की रैड 2 जो सिनेमा प्रेमी का दिल जीत रही है फिल्म को जिस तरह से दर्शक उम्मीदें लगाए बैठे थे रैड 2 उस पर खरी निकलती हुई नजर आ रही है। लोगो ने इस फिल्म की कहानी को सस्पेंस से भरी बताया है। जिसकी बदोलत रैड 2 धाकड़ कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। पहले दिन जहा ये साल की तीसरी बड़ी ओपनर फिल्म बनी तो वही कल भी रैड 2 की कमाई निर्माता के लिए दिल खुस करने वाली रही है।

हालांकि सेकंड डे पर इसकी कलेक्शन मे ड्रॉप देखा गया है। जो सामान्य बात है क्योकि रैड 2 के लिए कल वर्किंग डे था। उसके बावजूद कल सिनेमाघरों मे भीड़ देखने को मिली है जिसे कम कलेक्शन नहीं कहा जा सकता है। तो वही आज रैड 2 का तीसरा दिन है। आज शनिवार को फिर रैड 2 शानदार ऑक्यूपेंशी के साथ नजर आ रही है जिसके कारण फिर से ये उछाल मार रही है आइए जानते है आज Raid 2 Day 3 Collection कितना कमा सकती हैं।

Raid 2 Box Office Collection

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन मे बनी एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म जो एक छापे मारे पर आधारित है। जिसे डायरेक्टर ने पहले पार्ट की तरह दर्शको को थिएटर मे बांधने वाला काम किया है। फिल्म मे पहले से ज्यादा रोमांच देखने को मिल रहा है जिसमे इस बार अजय देवगन (अमय पटनायक) के सामने रितेश देशमुख (दादा मनोहर भाई) देखने को मिले है। जहा उनके परिसर में उन्होंने 75 वां छापा मारा।

जिसमे उन्होंने 4200 करोड़ को जब्त किए है। जिसे डायरेक्ट ने रोमांचिक तरह से बड़े पर्दे पर पेश किया है जो लास्ट तक दर्शको को एक्साइटेड कर रही है, जिसकी बजह से लोगो की तरफ से रैड 2 को बेहतरीन रिव्यू मिले है। यही कारण है कि, इस फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए दर्शक ज्यादा ज्यादा मात्र मे थिएटर की और जाने का मन बना रहे है।

जी हा 1 मई को रिलीज हुई अजय देवगन की रैड 2 जिसने रिलीज से पहली ही लोगो के बीच मे अपना दबदबा बना रखा था। जिसकी बजह इसके पहले पार्ट की कहानी रही थी। जिसके आगे की कहानी को देखने के लिए हर तरह के दर्शक इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे जिसका उदाहरण आप इसके साथ रिलीज हुई संजय दत्त की ‘द भूतनी’ से लगा सकते है। जिसका पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बूरा हाल हुआ है रैड 2 के क्रेज के कारण इस फिल्म को लोगो ने भाव नहीं दिया जिसके चलते नतीजा ये रहा इसने ये अपने पहले दिन 1 करोड़ को भी टच नहीं किया है।

रैड 2 की दूसरे दिन की कमाई

फ़िहलाल रैड 2 की कमाई की बात करें तो, अजय देवगन के इस फिल्म ने पहले ही दिन संकेत दे दिए थे कि, ये पहले वीकेंड से धाकड़ कमाई करने वाली है। क्योकि इसका ओपनिंग डे कलेक्शन 19.25 करोड़ रुपये का रहा था जो छावा और सिकंदर के बाद ये फिल्म इस साल की अभी तक चौथी हाइस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है। जो दिखाता ऑडीयंस इस फिल्म की रिलीज के लिए कितना इंतेजार कर रहे थे।

ऐसे कल इसका सेकंड डे था जहा इसकी कलेक्शन मे कमी देखी गई क्योकि एक सामान्य दिन था लेकिन फिर भी सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 के ओपनिग डे के कलेक्शन से कही ज्यादा इसने सेकंड डे पर कमाई की है। रैड 2 ने कल 12 करोड़ कमाए है। जिससे इस घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट मे रैड 2 ने 2 दिनों से 31.25 करोड़ करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Raid 2 Box Office Collection Day 3

आज फिर से धमाका करती हुई नजर आ रही है रैड 2 का आज पहला शनिवार है। जहा से ये कल से बेहतर कमाई की और संकेत देती हुई नजर आ रही है। जी हा सुबह से ही इसकी ऑक्यूपेंशी ठीक ठाक दिखी हैं। जिसकी बजह सेकंड डे पर जो कमाई का संकेत मिल रहा है रैड 2 आसनी से डबल डिजिट के आंकड़े को पार करके 14 से 15 करोड़ की कमाई कर सकती है। जो इसके लिए उम्दा कलेक्शन है। तो वही लाइव की रिपोर्ट की बात करें तो, सेकनिल्क के अनुसार 7 बजे तक रैड 2 ने सेकंड डे पर 9.47 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Raid 2 Box Office Collection Day 3
Raid 2 Box Office Collection Day 3

Raid 2 Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 19.25 करोड़ रुपये
Day 2 12 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 31.25 करोड़ रुपये
Day 3 (आज)9.47 करोड़ रुपये (रात 7 बजे तक) बने रहे हमारे साथ हर घंटे कलेक्शन अपडेट होते है

Raid 2 Box Office Collection Day 3 Worldwide

ओवरसीज मे सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रैड 2 का पहला दिन का कलेक्शन 3 करोड़ का रहा था। तो वही दूसरे दिन की कमाई को मिलाकर रैड 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ के करीब पहुंच चुकी जो आज अपने बजट 55 करोड़ को पार करने वाली है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment