Raid 2 Box Office Collection Day 30: अजय देवगन की रैड 2 का जलबा 30 वे दिन भी की धाकड़ कमाई

Raid 2 Box Office Collection Day 30: अजय देवगन की रैड 2 का बॉक्स ऑफिस पर असर अब धीरे-धीरे खत्म होते नजर आ रहा है। क्योकि इसे राजकुमार राव की भूल चूक माफ से जबरदस्त टक्कर मिल रही है जिससे रैड 2 का जो जलबा बॉक्स ऑफिस पर नजर आ रहा था। वो उस तरह नहीं रहा है लेकिन फिर भी अजय देवगन की रैड 2 अपने अंतिम दिनों में मोटी कमाई करते हुए रिकॉर्ड क्रिएट कर रही है। इस फिल्म ने 2025 में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा है। फ़िहलाल कल Raid 2 Day 30 Collection के बारें में जान लेते है। जिसकी कमाई धाकड़ रही हैं।

Raid 2 Box Office Collection

रैड 2 जिसका आगाज बॉक्स ऑफिस पर दमदार रहा था फिल्म का शुरुआती प्रदर्शन इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों से बेहतर था मात्र छावा को छोडकर, जिसकी बजह दर्शको के बीच में जबरदस्त उत्सुकता जिसका कारण रैड पार्ट 1 था जिससे रैड 2 ने आसानी से सिनेमा सिनेमा प्रेमियों के बीच में रिलीज से पहले ही अपनी जबरदस्त हाइप क्रिएट कर दी थी। क्योकि दर्शको को इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की रोमांचक कहानी के लिए काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में जब 1 मई को रिलीज हुई तो इसने पहले दिन अपनी कमाई से धमाका कर दिया था।

भूल चूक माफ के समाने कर रही धाकड़ कमाई

अजय देवगन की रैड 2 ने जो बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर रखा था उस पर अब राजकुमार की राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ का हो चुका है। क्योकि फिल्म कमाई और दर्शको के सकारात्मक रिव्यू लेने में कामयाब रही थी। जो अब मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। क्योकि रैड 2 अब सिनेमाघरों में पुरानी हो चुकी है जिससे रैड 2 की कमाई में ड्रॉप आना स्टार्ट हो चुका है। लेकिन रिलीज के काफी समय होने के बाद भी रैड 2 BHC मूवी के सामने दमदार कमाई कर रही है। कल रैड 2 का 30 वां दिन जिसके आंकड़े जबरदस्त रहे है।

Raid 2 Box Office Collection Day 30

राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी रैड 2 जिसे अब सिनेमाघरों में 30 हो चुके है ऐसे में एक महीना होने के बावजूद भी रैड 2 की कमाई शानदार आ रही है हालांकि इस समय भूल चूक माफ को ऑडीयंस ज्यादा तव्ज्जों दे रही है जिससे रैड 2 का कलेक्शन 29 वे दिन से कम आया है। क्योकि भूल चूक माफ एक नई फिल्म है जो आने वाले दिनों में भी करोड़ो में कमाई करेंगी किन्तु रैड 2 अब करोड़ो से लाखों में आ चुकी है। फ़िहलाल कल इसका 30 वां दिन ऐसे में रैड 2 ने 30 वे दिन 60 लाख रुपये की कमाई की हैं।

ऐसे में चारो हफ्तों से 165 करोड़ को पार करने वाली, कल 30 वे दिन की कमाई को मिलाकर सेकनिल्क के अनुसार रैड 2 ने 30 दिनों से टोटल कलेक्शन 165.70 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

Raid 2 Box Office Collection Day 30
Raid 2 Box Office Collection Day 30

रैड 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 195.75 करोड़ रुपये
Week 240.6 करोड़ रुपये
Day 163 करोड़ रुपये
Day 174.25 करोड़ रुपये
Day 185.65 करोड़ रुपये
Day 191.85 करोड़ रुपये
Day 202.25 करोड़ रुपये
Day 211.75 करोड़ रुपये
Day 221.75 करोड़ रुपये
Day 231 करोड़ रुपये
Day 241.85 करोड़ रुपये
Day 252.4 करोड़ रुपये
Day 260.75 करोड़ रुपये
Day 270.85 करोड़ रुपये
Day 280.7 करोड़ रुपये
Day 290.7 करोड़ रुपये
Day 300.60 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई165.70 करोड़ रुपये

Raid 2 Worldwide Collection Day 30

अजय देवगन की रैड 2 जहा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस साल अभी तक दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन किया है लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के मामले में रैड 2 2025 की दूसरी फिल्म बनी है। इसने 200 करोड़ को पार करते हुए 227.4 करोड़ रुपये की इतिहासिक कमाई कर ली है। इस कलेक्शन के साथ रैड 2 छावा के वाद दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी हैं।

Disclaimer: ध्यान दे बॉक्स ऑफिस आंकड़े जो लेख में बताए गए है वे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जिसमे आने वाले समय में बदलाव हो सकता हैं। हम इन आंकड़े की पुष्टि नहीं करते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment