Raid 2 Box Office Collection Day 32: रैड 2 ने पांच वे संडे को मचा दिया धमाल, अब तक कर डाली धाकड़ कमाई

Raid 2 Box Office Collection Day 32: रैड 2 जो शुरुआत से लेकर अब तक धमाल मचाए हुए हालांकि पिछले कुछ दिनों से ये बॉक्स ऑफिस काफी नीचे जा चुकी थी किन्तु अब फिर से इसने रिकॉर्ड उछाल दिखाई है। जो 91.67% की जिसने 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है जी हा कई दिनों से रैड 2 लाखों में कमाई कर रही थी किन्तु वीकेंड आते है इसने बम्पर कमाई करना स्टार्ट कर दिया हैं। कल जहा इसने 91% से ज्यादा की ग्रोथ दिखाई है

किन्तु आज ये उससे अधिक कलेक्शन की और है। जो काफी ज्यादा होने वाला है जिसकी बजह संडे है चलिए जानते है रैड 2 आज 32 वे दिन कितना कमाई कर रही है।

Raid 2 Box Office Collection Day 32

इस साल सबसे सफल फिल्मों में नाम दर्ज करा चुकी रैड 2 जिसको लेकर लगा था इसका कहर बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो चुका है क्योकि सामने इसकी टक्कर की ‘भूल चूक माफ’ रिलीज हो गई थी। जो आते मौजूदा समय में सभी फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही थी। जिसके कारण रैड 2 की कमाई काफी नीचे जा चुकी हैं किन्तु इसने फिर से धमाल मचा दिया है। जो दिखाता है कि, रैड 2 अभी भी दर्शकों की फेवरेट मूवी बनी हुई हैं।

फिल्म की जबरदस्त कहानी हो या फिर अजय का अमय पटनायक वाला रोल के इसके हर पहलू ने लोगों पर जादू बिखेर में कामयाब रही है। साथ ही डायरेक्शन की भी प्रशंसा करनी चाहिए जो राज कुमार गुप्ता ने 2018 में रेड की तरह फिर से जनता को आपने काम से इंप्रेस किया है। जिसकी बजह से रैड 2 का जलबा हमे लगातार देखने को मिला है। लेकिन बीच में धीमी हो चुकी थी लेकिन वीकेंड से फिर से मोटे पैसे छाफना शुरू कर दिया हैं।

रैड 2 ने 5 वे वीकेंड में दिखाई ग्रोथ

बीते दिनों से रैड 2 बॉक्स ऑफिस पर कमजोर चल रही थी।लेकिन 5 वे वीकेंड के आते ही इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने उछाल मारना शुरू कर दिया है। जिससे इसकी टोटल कमाई 166 करोड़ से पार पहुंच चुकी है दरअसल रैड 2 पांच वे वीकेंड में है जिसने 30 वे दिन 60 लाख रुपये कमाए थे लेकिन कल 91.67% की रिकॉर्ड ग्रोथ दिखाई है जी हा कल रैड 2 ने 31 वे दिन शनिवार को 1 करोड़ 15 लाख रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में जो इसकी टोटल कमाई हो चुकी हैं वो सेकनिल्क के अनुसार रैड 2 के 31 दिनों की 166.85 करोड़ की हैं।

Raid 2 Box Office Collection Day 32

संडे को ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर जलबा देखा जाता है जो रैड 2 भी दिखा रही है जबकि इसका पांच वां संडे है। मगर दर्शक इस हॉलिडे पर फिर से रैड 2 की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है। जिससे ये फिल्म भारी उछाल मार रही है। उम्मीदें आज रैड 2 32 वे दिन 2 करोड़ को आसानी से पार करेंगी सेकनिल्क के अनुसार आज रैड 2 ने 32 वे दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Raid 2 Box Office Collection Day 32
Raid 2 Box Office Collection Day 32

Raid 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 1 95.75 करोड़ रुपये
Week 2 40.6 करोड़ रुपये
Week 3 20.5 करोड़ रुपये
Day 23 1 करोड़ रुपये
Day 24 1.85 करोड़ करोड़
Day 25 2.4 करोड़ रुपये
Day 26 0.75 करोड़ रुपये
Day 17 0.85 करोड़ रुपये
Day 28 0.7 करोड़ रुपये
Day 29 0.7 करोड़ रुपये
Day 30 0.6 करोड़ रुपये
Day 31 1.15 करोड़ रुपये
Day 32 1.61 करोड़ कमाई (अनुमानित)
टोटल कमाई 168.46 करोड़ कमाई

Raid 2 Box Office Collection Worldwide

रैड 2 का जलबा विदेशी सिनेमाघरों में देखने को मिला है ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी 31 करोड़ की हो चुकी है और दुनिया भर से 229.5 करोड़ रुपये जो इस कमाई के साथ रैड 2 ने सफलता अर्जित कर ली हैं।

Disclaimer: लेख में बताए गए बॉक्स ऑफिस ऑफिस कलेक्शन में बदलाव हो सकता है। हमारे द्वारा इन आंकड़ों का दावा नहीं किया गया है। कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment