Raju Kalakar के ‘दिल पे चलाई छुरियां’ सॉन्ग ने मचाया धमाल, 24 घंटो में बना व्युज का बदशाह

Raju Kalakar Song: अपनी आवाज और टूटे 2 पत्थरों के साथ सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने वाले सोनू कलाकार जिन्होंने अपने कारीयर के पहले ही सॉन्ग से बड़ी सफलता हासिल कर ली है। जो हर किसी के लिए आसान नहीं होता, दरअसल म्यूजिक की दुनिया में राजू कलाकार ने कदम रख लिया है। कल 14 जुलाई को ‘दिल पे चलाई छुरियां’ (Dil Pe Chalai Churiya Song) नए ट्रेडिंग वर्जन के साथ रिलीज किया गया था। जिसने 24 घंटों में जबरदस्त व्यूज बटोर लिए है।

दिल पे चलाई छुरियां’ सॉन्ग मचा रहा धमाल

इस समय सोशल मीडिया कब किसकी किस्मत चमक जाए इसका पता किसी को नहीं रहता, इस इंटरनेट की दुनिया ने कई छोटे कलाकारों को देश भर में एक बड़ी पहचान दी है। जिसकी बजह उनका हुनर इसी दमपर वे वायरल होकर इंटरनेट सेंसेशन बन जाते है। जहा पहले रानू मंडल ने अपनी आवाज के जरिए काफी लोकप्रिय हासिल की थी। किन्तु अब इस समय सभी इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर राजू कलाकार का नाम छाया हुआ,

जिनकी मधुर आवाज ही नहीं बल्कि हाथ में टूटे 2 पत्थर ने भी उन्हें काफी फेमस कर दिया है। जिससे वे प्यारी धुन निकालते है। जो श्रोताओं के दिल को छू जाती है। फ़िहलाल जहा वे विडियो के जरिए लोगों को एंटरटेन कर रहे थे। अब उनके करियर का पहला सॉन्ग रिलीज़ हुआ है। जो 24 घंटो में यूट्यूब पर ट्रेडिंग की लिस्ट में नंबर 1 के स्थान से हटा नहीं है।

24 घंटो में मिले 40 लाख से ज्यादा व्युज

Video Credit: T-Series

कल रिलीज हुआ ‘दिल पे चलाई छुरियां’ सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है। जिसमे राजू कलाकर के साथ अंजलि अरोड़ा नजर आई है। राजू कलाकार की मौजूदगी में ये सॉन्ग इतना पसंद आ रहा है कि, इसने अब तक 4 मिलियन के आंकड़े को पार कर लिया है। T-Series चैनल पर उपलब्ध ‘दिल पे चलाई छुरियां’ के ट्रेडिंग वर्जन को 24 घंटो में 44 लाख से ज्यादा व्युज मिल चुके है। और लाइक की संख्या 307K हो चुकी है।

गाने को दर्शकों से मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

इस सॉन्ग के कमेन्ट बॉक्स में अभी तक गाने पर लोगों की प्रतिक्रिया 16 हजार से ज्यादा आ चुकी है। सभी कमेन्ट में राजू की कलाकारी की काफी प्रशंसा देखने को मिली है। हालांकि कुछ लोग गाने में उनकी आवाज न होने से निराश हुए है। गाने में ओरिजिनल आवाज फिर से सोनू निगम की है। सॉन्ग में निर्माता ने केवल राजू की टूटे 2 पत्थरों की धुन और उनके फेस वैल्यू का इस्तेमाल किया है।

आप देख सकते है, गाने में राजू कलाकार अपने अंदाज में इंस्ट्रूमेंट से कमाल की धुन निकालते नजर आ रहे है। जिसमे अंजलि अरोड़ा ने भी अपने ऊपर ध्यान खीचा, उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन कमाल के है जिससे ‘दिल पे चलाई छुरियां’ देखने के नजरिए से भी सुपरहिट बन चुका है।

1995 में आई इस फिल्म का है सॉन्ग

बता दे कि, ये बेवफ़ाई आधारित सॉन्ग साल 1995 में आई गुलशन कुमार की ‘बेवफा सनम’ मूवी का है। जिसके सभी गाने जबरदस्त हिट रहे थे। आज भी इस मूवी के सॉन्ग श्रोताओं के बीच में काफी लोकप्रिय है। फिल्म में मुख्य भूमिका में कृष्णन कुमार और शिल्पा शिरोडकर नजर आई थी।

Disclaimer: लेख का उद्देश्य किसी व्यक्ति या निर्माता कंपनी को आहात पहुंचाना नहीं है। बल्कि पाठकों को जानकारी और मनोरंजन कराना है। गाने से जुड़े सभी अधिकार T-Series के पास सुरक्षित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment